होम /न्यूज /राष्ट्र /आंध्र प्रदेश: ऑयल फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा, तेल टैंक की सफाई कर रहे थे कर्मचारी, दम घुटने से 7 की मौत

आंध्र प्रदेश: ऑयल फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा, तेल टैंक की सफाई कर रहे थे कर्मचारी, दम घुटने से 7 की मौत

घटना गुरुवार को तब हुई जब एक तेल टैंक की सफाई करने कर्मचारी तेल टैंक में उतरे थे. (फोटो ANI)

घटना गुरुवार को तब हुई जब एक तेल टैंक की सफाई करने कर्मचारी तेल टैंक में उतरे थे. (फोटो ANI)

Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के काकीनाडा (Kakinada) जिले के एक तेल फैक्ट्री में गुरुवार को तेल टै ...अधिक पढ़ें

काकीनाडा. आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के काकीनाडा (Kakinada) जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक तेल फैक्ट्री (Oil factory) में काम करने वाले सात कर्मचारियों की मौत हो गई है. घटना गुरुवार को तब हुई जब एक तेल टैंक की सफाई करने कर्मचारी तेल टैंक में उतरे थे. इसी दौरान दम घुटने से सात कर्मचारियों की मौत हो गई है. घटना अंबाती सुब्बन्ना तेल कारखाने में हुई है. जहां निर्माण कार्य चल रहा है.

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार घटना पेद्दापुरम मंडल के जी रागमपेट में स्थित अंबाटी सुबन्ना तेल फैक्ट्री में सुबह 7 बजे की है. घटना के बाद फैक्ट्री में हड़कंप मच गया. पुलिस के अनुसार मृतक पेद्दापुरम मंडल के पडेरू और पेद्दापुरम के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि तेल फैक्ट्री की टैंक की सफाई के लिए पहले एक कर्मचारी टैंक में उतरा. उसके वापस नहीं आने के बाद अन्य लोग टैंक में उतरे. टैंक में उतरने के बाद सभी 7 कर्मचारियों की मौत हो गई.

स्थानीय लोगों के अनुसार, 5 मजदूर पडेरू के रहने वाले थे और 2 पेद्दापुरम के रहने वाले थे. घटना के बाद स्थानीय लोग भी तेल फैक्ट्री के पास जमा हो गए. घटना की खबर सुनते ही लोग हैरान रह गए. वहीं मृतकों के परिजनों का आरोप है कि फैक्ट्री प्रबंधन ने कर्मचारियों को उचित सुरक्षा उपकरण मुहैया नहीं कराया था. मृतकों के परिजनों में तेल फैक्ट्री प्रबंधन के प्रति रोष है.

वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए कहा है कि आगे की जांच की जा रही है. इस बीच मंत्री तनेती वनिता ने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बात की है और पेद्दापुरम के रागमपेट में हुई दुर्घटना के बारे में जानकारी ली है.

Tags: Andhra Pradesh, Oil

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें