मरीजों को एलुरू जिले के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया है. (सांकेतिक तस्वीर)
नई दिल्ली. दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में एक बार फिर रहस्यमयी बीमारी (Mystry Disease) का प्रकोप फैलने लगा है. राज्य के पश्चिम गोदावरी जिले के कोमीरपल्ली गांव में बीते 45 दिनों के भीतर करीब 700 लोग रहस्यमयी बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. एक साथ करीब 22 गांव वालों में इस बीमारी के लक्षण दिखाई दिए. उनमें बुखारी के साथ मिर्गी जैसे दौरे पड़ रहे हैं.
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने किया गांव का दौरा
द हिंदू पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक मरीजों को एलुरू जिले के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने अल्ला काली कृष्णा ने गांव का दौरा कर स्थिति के बार में जानकारी हासिल की है. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि गांव में एक मेडिकल कैंप लगाया जा रहा है. डॉक्टरों की एक टीम गांव में पहुंच चुकी है. डॉक्टर स्थिति पर नजर रख रहे हैं.
दिसंबर महीने में आई थी खबरें
जानकारी के मुताबिक तकरीबन डेढ़ महीने के दौरान करीब 700 लोग इस बीमारी की जकड़ में आ चुके हैं. गौरतलब है कि इससे पहले भी बीते दिसंबर महीने में एलुरु में एक रहस्यमयी बीमारी का प्रकोप हुआ था.
डॉक्टरों की टीम ने बताई थी खून में रासायनिक पदार्थ मिलने की बात
एक महीने पहले WHO, AIIMS, NIN, NIV, NCDC, IICT एक्सपर्ट डॉक्टरों और रिसर्चर की टीम ने एलुरू से सैंपल इकट्ठा किए थे. उन्हें मरीजों के खूर में निकिल की मात्रा मिली थी. लेकिन डॉक्टर ये नहीं बता पाए कि आखिर कैसे ये रासायनिक पदार्थ मरीजों के शरीर में पहुंचा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Andhra Pradesh, COVID 19, Jagan mohan reddy
Photos: तुर्की पहुंचे भारत के जूली-रोमियो-हनी और रैंबो, बचा रहे लोगों की जान, अंतरराष्ट्रीय मिशनों में हैं एक्सपर्ट
बच्चे नहीं देख सकते निर्वस्त्र पुतले, बिना अंडरवियर पहने निकलने पर होती है जेल! विचित्र हैं देशों के ये नियम
रेतीले धोरों में राजसी वैभव: धरती पर उतरे चांद-तारे, शादी देख दंग रह गए लोग, यादें संजोते रहे