अनंतपुर. आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में शनिवार को बड़ी दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. आज सुबह जिले के मुलकेडु गांव में पड़ोसी के घर में सिलेंडर फटने से हुए जोरदार धमाके में एक घर की दीवार गिर गई और इसकी चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई. वहीं इस ब्लास्ट से आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा है. इस घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं. हालांकि उनका इलाज चल रहा है लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतकों की पहचान 60 वर्षीय जैनबी, 36 वर्षीय दादू, 28 वर्षीय शरफुन्नी के रूप में हुई है. साथ ही तीन वर्षीय मासूम की भी मौत हो गई है. सभी शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस घटना से आसपास इलाके में सन्नाटा पसर गया. सुबह-सुबह इस दर्दनाक घटना के घटने से हर कोई सदमे में है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Andhra Pradesh, Blast