तिरुपति. आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के तिरुपति के रेनीगुंटा में 50 साल की एक महिला ने अपने 53 साल के पति का कथित तौर पर सिर काट दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है. अधिकारी ने कहा कि दंपति का 20 वर्षीय बेटा कथित तौर पर विक्षिप्त है. रेनीगुंटा थाना की निरीक्षक अंजु यादव ने ‘पीटीआई’ को बताया कि महिला ने आज सुबह घर में पति को सब्जी काटने वाले चाकू से मारा और फिर उसका सिर काट दिया. इसके बाद उसने थाने में आकर अपराध की जानकारी दी.
यादव ने कहा कि पुलिसकर्मी जब घटनास्थल पर पहुंचे तो कटे हुए सिर को खून से सना पाया. अधिकारी ने कहा कि महिला गृहिणी है जबकि व्यक्ति यहां प्लास्टिक बॉक्स निर्माण इकाई का संचालन करता था.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दंपति रेनिगुंटा शहर के बुग्गा स्ट्रीट में रहते थे. पिछले कुछ दिनों में दोनों के बीच मारपीट हुई थी और गुरुवार को फिर से कहासुनी हो गई. इसी के साथ वसुंधना ने पति रविचंद्रन का गला काट दिया. पति को मारने के बाद महिला खून से सने कपड़ों में घर से बाहर निकल आई. जिसे देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Butal murder, Crime News