होम /न्यूज /राष्ट्र /हम पासपोर्ट का रंग नहीं, खून के रिश्ते मानते हैं- प्रवासी भारतीय सम्मेलन में बोले अनुराग ठाकुर

हम पासपोर्ट का रंग नहीं, खून के रिश्ते मानते हैं- प्रवासी भारतीय सम्मेलन में बोले अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने देश में रंग की राजनीति पर कहा कि हम पासपोर्ट का रंग नहीं, खून के रिश्ते मानते हैं. ANI

अनुराग ठाकुर ने देश में रंग की राजनीति पर कहा कि हम पासपोर्ट का रंग नहीं, खून के रिश्ते मानते हैं. ANI

Indore NRI Sammelan: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने देश में रंग की राजनीति पर कहा ...अधिक पढ़ें

इंदौर. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने देश में रंग की राजनीति पर बड़ा बयान दिया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ‘हम पासपोर्ट का रंग नहीं, खून के रिश्ते मानते हैं. दुनिया के किसी भी देश में कोई भी भारतीय किसी भी जाति, धर्म, संप्रदाय का हो वह भारतीय है. वह हमारे परिवार का हिस्सा है.’

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हम एक होकर देश के लिए काम कर रहे हैं. रंग या जाति संप्रदाय किसी से भेदभाव नहीं किया जाता. यही भारत की पहचान है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को प्रवासी भारतीयों से भारत में नवाचार और निवेश करने की अपील की है.

तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए ठाकुर ने कहा, “भारत 2022 में दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया. वह उस देश से आगे निकल गया, जिसने 200 वर्षों तक उस पर शासन किया.” सभा को संबोधित करते हुए ठाकुर ने युवा भारतीय प्रवासियों से ‘‘भारत में नवाचार, निवेश और विचारों को आरंभ करने’’ का आग्रह किया.

उन्होंने कहा, ‘बीते साल भारत स्टार्टअप के मामले में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश बन गया. उस समय जब पूरी दुनिया महामारी से लड़ रही थी, तब भारतीय युवाओं ने स्टार्टअप शुरू करने का अवसर देखा.’

Tags: Anurag thakur, Indore news, Madhya pradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें