होम /न्यूज /राष्ट्र /FIFA World Cup: अर्जेंटीना की जीत पर ऐसी खुशी कि केरल में होटल मालिक ने बांट दी 1500 प्लेट बिरयानी

FIFA World Cup: अर्जेंटीना की जीत पर ऐसी खुशी कि केरल में होटल मालिक ने बांट दी 1500 प्लेट बिरयानी

 केरल में एक होटल के मालिक ने फुटबॉल विश्व कप के फाइनल मुकाबले से पहले अर्जेंटीना के जीतने पर 1,500 प्लेट बिरयानी मुफ्त बांटने का वादा निभाया है. File Photo(AP)

केरल में एक होटल के मालिक ने फुटबॉल विश्व कप के फाइनल मुकाबले से पहले अर्जेंटीना के जीतने पर 1,500 प्लेट बिरयानी मुफ्त बांटने का वादा निभाया है. File Photo(AP)

Celebration in Kerala on Argentina FIFA World Cup victory: केरल में एक होटल के मालिक ने फुटबॉल विश्व कप के फाइनल मुकाबल ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

मैं खुश हूं, उम्मीद से ज्यादा भीड़ आई तो 500 प्लेट और बढ़ा दीं: शिबू
कांग्रेस के विधायक बोले- 36 साल से था इस जीत का इंतजार

त्रिशूर (केरल). केरल में एक होटल के मालिक ने फुटबॉल विश्व कप (FIFA World Cup) के फाइनल मुकाबले से पहले अर्जेंटीना के जीतने पर 1,500 प्लेट बिरयानी मुफ्त बांटने का वादा किया था. अर्जेंटीना की टीम जैसे ही जीती तो उसने अपने वादे को पूरा कर दिखाया. उसने बिरयानी बांटनी शुरू की तो लोग कतार लगाकर खड़े हो गए.

दरअसल, केरल के त्रिशूर जिले के पल्लीमूला इलाके में रॉकलैंड होटल के मालिक शिबू अर्जेंटीना के कट्टर प्रशंसक हैं. उन्होंने अर्जेंटीना की जीत पर 1,000 प्लेट बिरयानी वितरित करने का वादा किया था. हालांकि, फ्रांस पर अर्जेंटीना की जीत के एक दिन बाद सोमवार को उम्मीद से अधिक लोग उनके होटल के बाहर कतार लगाकर खड़े हो गए. शिबू अपनी बात से पीछे नहीं हटे और उन्होंने न केवल अपना वादा पूरा किया मुफ्त बिरयानी की प्लेटों की संख्या 500 और बढ़ा दी.

उम्मीद से ज्या भीड़ आई तो 500 प्लेट और बढ़ा दीं: शिबू
शिबू ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “मुझे उम्मीद नहीं थी कि सुबह इतनी जल्दी ही इतनी भारी भीड़ जमा हो जाएगी.” यह पूछे जाने पर कि क्या वह उन्हें खिला पाएंगे तो शिबू ने कहा, “मैंने मुफ्त बिरयानी की प्लेटों की संख्या 500 और बढ़ा दी है.” वहां मौजूद कांग्रेस के विधायक शफी परंबिल ने संवाददाताओं से कहा कि अर्जेंटीना के प्रशंसक पिछले 36 साल से इस जीत का इंतजार कर रहे थे.

कांग्रेस के विधायक बोले- 36 साल से था इस जीत का इंतजार
उन्होंने कहा, “36 साल का लंबा इंतजार खत्म हुआ. मेस्सी की जितनी उम्र है, उससे ज्यादा साल से हम इसका इंतजार कर रहे थे. अर्जेंटीना जब हारी, तब भी हम उनके समर्थक थे और अब जीतने पर भी हम उसके प्रशंसक हैं. शिबू ने भी ऐसी ही बात कही. उन्होंने कहा कि वह मुफ्त में स्वादिष्ट व्यंजन देकर तीन दशक से अधिक लंबे इंतजार के अंत का जश्न मना रहे हैं. उन्होंने कहा, “मैं मुफ्त में बिरयानी बांटकर खुशियां साझा कर रहा हूं.”

Tags: Argentina Team, Fifa world cup, Fifa World Cup 2022, Kerala News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें