होम /न्यूज /राष्ट्र /अरमान कोहली केसः कोडवर्ड तय करता था ड्रग्स की क्वालिटी, NCB ने किया पर्दाफाश

अरमान कोहली केसः कोडवर्ड तय करता था ड्रग्स की क्वालिटी, NCB ने किया पर्दाफाश

NCB के मुताबिक मामू एमडी और कोकीन की सप्लाई करता था और इन ड्रग्स की क्वालिटी के आधार पर उसने कोडवर्ड्स तय कर रखे थे. साभार: @armaankohliofficial/instagram

NCB के मुताबिक मामू एमडी और कोकीन की सप्लाई करता था और इन ड्रग्स की क्वालिटी के आधार पर उसने कोडवर्ड्स तय कर रखे थे. साभार: @armaankohliofficial/instagram

NCB के मुताबिक मामू न सिर्फ लोगों को बिल्कुल प्योर ड्रग्स देने की गारंटी देता था, बल्कि उसने ड्रग्स की तीन श्रेणी बना र ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

नई दिल्ली. अभिनेता अरमान कोहली ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किए गए हाई प्रोफाइल ड्रग्स पेडलर अजय राजू सिंह उर्फ मामू के चौकाने वाले राज का मुंबई NCB ने पर्दाफाश किया है. जांच के दौरान NCB को मामू के ड्रग्स सप्लाई करने के चौकाने वाले कोड वर्ड्स हाथ लगे हैं, जिन्हे NCB ने डिकोड कर दिया है. NCB के मुताबिक मामू तीन प्रकार के ड्रग्स की सप्लाई करता था और इसके लिए बाकायदा अलग-अलग कोडवर्ड्स का इस्तेमाल करता था. इन कोडवर्ड्स को उसने बुलेट या कैप्सूल नाम दे रखा था.

NCB के मुताबिक मामू न सिर्फ लोगों को बिल्कुल प्योर ड्रग्स देने की गारंटी देता था, बल्कि उसने ड्रग्स की तीन श्रेणी बना रखी थी और उसे ब्लू बुलेट, ग्रीन बुलेट और ब्लैक बुलेट नाम से कोडवर्ड्स भी दे रखा था. जानकारी के मुताबिक मामू अपने ड्रग्स की ज्यादातर सप्लाई बॉलीवुड से जुड़े हाई प्रोफाइल लोगों को ही करता था और उसके ग्राहक भी बिल्कुल फिक्स थे. इन ग्राहकों में से अगर कोई उससे बिल्कुल प्योर ड्रग्स की मांग करता था तो वह उसे ब्लू बुलेट ड्रग्स सप्लाई करता था. अगर ग्राहक उससे नीचे के दर्जे की ड्रग्स की मांग करता था तो उसे ग्रीन बुलेट ड्रग्स सप्लाई होती थी, जबकि एकदम लो क्वालिटी के ड्रग्स की मांग आने पर ब्लैक बुलेट कोडवर्ड वाली ड्रग्स सप्लाई की जाती थी.

NCB के मुताबिक मामू एमडी और कोकीन की सप्लाई करता था और इन ड्रग्स की क्वालिटी के आधार पर उसने कोडवर्ड्स तय कर रखे थे. ब्लू बुलेट कोडवर्ड के तहत एक ग्राम प्योर कोकीन कीमत करीब 10-12 हजार रुपये होती थी, जबकि एक ग्राम प्योर एमडी की कीमत 2-3 हजार रुपये होती थी. ग्रीन बुलेट कोडवर्ड में एक ग्राम कोकीन की कीमत मामू 8-10 हजार लेता था, क्योंकि यह पूरी तरह से प्योर नही होती थी, जबकि एक ग्राम एमडी की कीमत 1500-1800 रुपये होती थी.

ब्लैक बुलेड का मतलब 1 ग्राम कोकीन
ब्लैक बुलेट कोडवर्ड में एक ग्राम कोकीन की कीमत 5000-6000 रुपये होती थी, जबकि एक ग्राम एमडी की कीमत 700-1000 रुपये। क्योंकि यह सबसे खराब क्वालिटी की ड्रग्स होती थी. मुम्बई एनसीबी के ज्वाइंट डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि अब तक की जांच में यह सामने आया है कि अजय राजू सिंह उर्फ मामू एक हाई प्रोफाइल ड्रग्स पेडलर है और कोडवर्ड्स के जरिए ड्रग्स की सप्लाई करता है. उसके पेडलर कई इलाक़ों में फैले हुए हैं और फिक्स ग्राहकों तक ड्रग्स पहुचाने का काम करते हैं. हमने कोडवर्ड्स को डिकोड किया है और आगे की जांच में जुटे हुए हैं.

मामू को 28 अगस्त को किया गया था गिरफ्तार
दरअसल अजय राजू सिंह उर्फ मामू को 28 अगस्त को NCB ने हाजी अली से एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था और उसकी निशानदेही पर ही अभिनेता अरमान कोहली तक NCB पहुंची थी. कोहली के घर से साउथ अमेरिकन कोकीन बरामद हुई थी. इन दोनों से पूछताछ के आधार पर NCB ने मुम्बई और नालासोपारा के कई इलाकों में छापेमारी की थी और मामू के साथियों को गिरफ्तार किया था. इसमें से मामू को ड्रग्स पहुचाने वाले चिया भाई को गिरफ्तार किया था. इतना ही नही, अरमान कोहली तक ड्रग्स पहुचाने वाले विदेशी ड्रग्स पेडलर Nwachiyaao Israel Nwachukwu को भी गिरफ्तार कर लिया. दरअसल कोलंबिया और नाइजीरियन से ड्रग्स मंगवाकर यही दोनों मामू तक पहुचाते थे और फिर मामू अपने फिक्स ग्राहकों को सप्लाई करता था.

ड्रग्स पेडलर अजय राजू सिंह उर्फ मामू के सम्बंध कई बॉलीवुड और टीवी सितारों से होने के सुराग NCB को मिले हैं. इस सुराग के आधार पर कई सितारे NCB की रडार पर हैं, जिनसे आने वाले समय मे पूछताछ होने के साथ-साथ कई और खुलासे इस मामले में हो सकते हैं.

Tags: Drugs case, Drugs Peddler, Drugs Problem, NCB

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें