सेना प्रमुख बिपिन रावत ने जवानों से कहा- दुश्मन पर पैनी नजर रखो और मुंहतोड़ जवाब दो
भाषा Updated: November 30, 2019, 11:32 PM IST

बिपिन रावत ने पाकिस्तान पर कार्रवाई को लेकर बड़ा बयान दिया है.
सेना प्रमुख बिपिन रावत (Army Chief General Bipin Rawat) ने शनिवार को जवानों (Indian army) के साथ बातचीत में कहा कि दुश्मन पर कड़ी नजर रखो और जहां भी आवश्यकता पड़े वहां मुंहतोड़ जवाब दो.
- भाषा
- Last Updated: November 30, 2019, 11:32 PM IST
जम्मू. सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत (Army Chief General Bipin Rawat) ने शनिवार को उधमपुर में भारतीय सेना (Indian Army) के उत्तरी कमान मुख्यालय का दौरा किया और सैनिकों से कहा कि वे शत्रु की गतिविधियों के प्रति सतर्क और आक्रामक रहें. रक्षा प्रवक्ता ने कहा, 'चीफ ऑफ़ आर्मी स्टाफ ने सैनिकों से मुलाकात की और उनकी चुस्ती तथा मनोबल के लिए उनकी प्रशंसा की.'
जनरल रावत ने क्षेत्र में काम कर रही सेना की उत्तरी कमान, वायुसेना, अर्द्धसैनिक बलों, नागरिक प्रशासन और केंद्रीय पुलिस बलों के बीच समन्वय की प्रशंसा की.
पाक ने लगातार दूसरे दिन किया संघर्ष विराम का उल्लंघन
पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को लगातार दूसरे दिन संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगी अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाया. एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. प्रवक्ता ने कहा, 'भारतीय सेना पाकिस्तान को माकूल जवाब दे रही है.'उन्होंने कहा कि अंतिम बार जानकारी मिलने तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी. प्रवक्ता ने बताया, 'पाकिस्तान ने अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे नियंत्रण रेखा से लगे पुंछ के शाहपुर और किरनी सेक्टरों में अकारण संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे.' उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
पाकिस्तान ने शुक्रवार को भी बालाकोट सेक्टर के निकट नियंत्रण रेखा पर सीमा से लगे इलाकों में भी छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे थे. भारत ने संघर्ष विराम उल्लंघन का 'माकूल जवाब' दिया था.
जम्मू-कश्मीर के युवाओं को रोजगार देने के लिए जनरल रावत ने बताया अपना प्लानजम्मू-कश्मीर में 5 अगस्त के बाद बदले हालात के बाद अब जन जीवन सामान्य हो रहा है. सरकार और प्रशासन ने यहां पर लगी अलग-अलग पाबंदियां हटानी शुरू कर दी हैं. सेना और दूसरे सुरक्षाबल भी इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं. दिल्ली में सेना प्रमुख बिपिन रावत ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर से आए मौलवी, ग्रंथी और पंडितों से मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने कहा, ''ये एक राष्ट्रीय सद्भावना टूर है. इसका मुख्य उद्देश्य ये दिखाना था कि घाटी में तमाम समुदाय किस तरह रहते हैं. ये काफी अहम संदेश है जो हम घाटी में दूसरे लोगों को भी भेजना चाहते हैं.''
ये भी पढ़ें: VIDEO: एंटी टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण, पाक के आतंकी ठिकानों को करेगी तबाह
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के युवाओं को रोजगार देने के लिए जनरल रावत ने बताया अपना प्लान
जनरल रावत ने क्षेत्र में काम कर रही सेना की उत्तरी कमान, वायुसेना, अर्द्धसैनिक बलों, नागरिक प्रशासन और केंद्रीय पुलिस बलों के बीच समन्वय की प्रशंसा की.
पाक ने लगातार दूसरे दिन किया संघर्ष विराम का उल्लंघन
पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को लगातार दूसरे दिन संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगी अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाया. एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. प्रवक्ता ने कहा, 'भारतीय सेना पाकिस्तान को माकूल जवाब दे रही है.'उन्होंने कहा कि अंतिम बार जानकारी मिलने तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी. प्रवक्ता ने बताया, 'पाकिस्तान ने अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे नियंत्रण रेखा से लगे पुंछ के शाहपुर और किरनी सेक्टरों में अकारण संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे.' उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
पाकिस्तान ने शुक्रवार को भी बालाकोट सेक्टर के निकट नियंत्रण रेखा पर सीमा से लगे इलाकों में भी छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे थे. भारत ने संघर्ष विराम उल्लंघन का 'माकूल जवाब' दिया था.
जम्मू-कश्मीर के युवाओं को रोजगार देने के लिए जनरल रावत ने बताया अपना प्लान
Loading...
ये भी पढ़ें: VIDEO: एंटी टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण, पाक के आतंकी ठिकानों को करेगी तबाह
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के युवाओं को रोजगार देने के लिए जनरल रावत ने बताया अपना प्लान
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 30, 2019, 11:32 PM IST
Loading...