संसद में ‘जेम्स बॉन्ड' के डायलॉग पर फंसे जेटली, TMC सांसद ने निकाली गलती

अरुण जेटली (File Photo)
तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए अरुण जेटली पर निशाना साधा.
- भाषा
- Last Updated: January 2, 2019, 9:38 PM IST
तृणमूल कांग्रेस के नेता सौगत रॉय ने बुधवार को लोकसभा में राफेल मामले पर चर्चा के दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली को घेरा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने ‘जेम्स बॉन्ड’ फिल्म के एक मशहूर डायलॉग को गलत ढंग से बोला है.
दरअसल राहुल गांधी पर हमला करते हुए जेटली ने कहा था, ‘कांग्रेस अध्यक्ष ने जेम्स बॉन्ड फिल्म जरूर देखी होगी, उसमें बॉन्ड कहता है कि- पहली बार आप करते हैं तो गलत होती है, दूसरी बार करते हैं तो संयोग होता है और अगर तीसरी बार करते हैं तो यह षड्यंत्र होता है. कांग्रेस अध्यक्ष भी वही कर रहे हैं.’
रॉय ने कहा कि जेटली ने यह डायलॉग गलत बोला है. उन्होंने कहा, ‘जेटली जी, आपकी याददाश्त कमजोर पड़ रही है. सही संवाद यह है- पहली बार आप करते हैं तो गलत होती है, दूसरी बार करते हैं तो संयोग होता है और अगर तीसरी बार करते हैं तो यह दुश्मन की कार्रवाई होती है.’
रॉय ने यह भी आरोप लगाया कि वित्त मंत्री ने फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के नाम भी सही उच्चारण नहीं किया. वहीं तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए जेटली पर निशाना साधा.एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
दरअसल राहुल गांधी पर हमला करते हुए जेटली ने कहा था, ‘कांग्रेस अध्यक्ष ने जेम्स बॉन्ड फिल्म जरूर देखी होगी, उसमें बॉन्ड कहता है कि- पहली बार आप करते हैं तो गलत होती है, दूसरी बार करते हैं तो संयोग होता है और अगर तीसरी बार करते हैं तो यह षड्यंत्र होता है. कांग्रेस अध्यक्ष भी वही कर रहे हैं.’
रॉय ने कहा कि जेटली ने यह डायलॉग गलत बोला है. उन्होंने कहा, ‘जेटली जी, आपकी याददाश्त कमजोर पड़ रही है. सही संवाद यह है- पहली बार आप करते हैं तो गलत होती है, दूसरी बार करते हैं तो संयोग होता है और अगर तीसरी बार करते हैं तो यह दुश्मन की कार्रवाई होती है.’
रॉय ने यह भी आरोप लगाया कि वित्त मंत्री ने फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के नाम भी सही उच्चारण नहीं किया. वहीं तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए जेटली पर निशाना साधा.एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स