होम /न्यूज /राष्ट्र /'कांग्रेस का दूसरा वर्जन नहीं कहलाना चाहता'- News18 के चौपाल में बोले सीएम अरविंद केजरीवाल

'कांग्रेस का दूसरा वर्जन नहीं कहलाना चाहता'- News18 के चौपाल में बोले सीएम अरविंद केजरीवाल

न्यूज 18 इंडिया के चौपाल कार्यक्रम में सीएम अरविंद केजरीवाल ने BJP पर साधा निशाना.

न्यूज 18 इंडिया के चौपाल कार्यक्रम में सीएम अरविंद केजरीवाल ने BJP पर साधा निशाना.

News18 India Chaupal 2023: चौपाल में 2024 के चुनावों के बारे में बोलते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Ar ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बोले प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहता
मेरी पीएम नरेंद्र के साथ कोई मुकाबला नहीं: अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल बोले- कांग्रेस का दूसरा वर्जन नहीं कहलाना चाहता

News18 India Chaupal 2023: News18 इंडिया के चौपाल कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका मकसद किसी को हराना या जिताना नहीं है. सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘AAP को कांग्रेस का दूसरा वर्जन नहीं कहा जाना चाहिए. वे ऐसी पार्टी बनना चाहते हैं जो लोगों के लिए काम करे.’ पीएम नरेंद्र मोदी को हराने के सवाल पर उन्होंने कहा कि 2024 अभी दूर है. लोकसभा चुनाव कहां-कहां से लड़ेंगे, फिलहाल तय नहीं किया है. मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के स्कूल का कायाकल्प कर दिया, इसीलिए उन्हें जेल में डाल दिया गया है.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि दुख होता है क्योंकि हमें काम नहीं करने दिया जाता. बीजेपी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री बोले, ‘मनीष सिसोदिया जैसे शख्स ने देश के सरकारी स्कूलों का कायापलट कर दिया. उन्होंने करोड़ों गरीब लोगों को अच्छी शिक्षा की उम्मीद दी. ऐसे शख्स को पकड़कर जेल में डाल दिया गया. इससे देश की इज्जत आगे नहीं बढ़ती, बल्कि नुकसान ही होता है.

" isDesktop="true" id="5600533" >

मुझे जेल भेजने की हो रही कोशिश: सीएम अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया जेल क्यों चले गए, ये जनता तय कर लेगी. अभी तो कई और जेल जाएंगे. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि विपक्ष चाहता है मुझे भी जेल में डाल दें. उन्होंने कहा कि इस देश ने बहुत कुछ दिया. जब मैं आईआईटी में गया तब 32 रूपये महीने की फीस होती थी. मेरी जिंदगी इस देश के नाम हो जाए. मैं मर भी गया तो सोभाग्यशाली समझूंगा. वे मनीष सिसोदिया को आतंकवादी घोषित करेगें, जो जासूसी की बात कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Chaupal 2023 Live: जेपी नड्डा बोले- देश में आई डिजिटल क्रांति, आज ठेले वालों के पास भी है QR कोड

मुझे कांग्रेस नहीं बनना: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
चौपाल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मुझे कांग्रेस नहीं बनना. हमें जनता की पार्टी बनना है. मैं छोटा आदमी हूं. मुझे प्रधानमंत्री नहीं बनना. मुझे काम करने दें, मेरा पीएम मोदी से कोई मुकाबला नहीं है. रोहिणी सबसे अच्छा स्कूल बना तो गर्व होता है. गरीब बच्चों को शिक्षा मिले ये ही तो सपना भगत सिंह का था. आज बच्चे इंजीनियर, डॉक्टर बन रहे हैं. जब मरूंगा तो शाति से मरूंगा. उन्होंने कहा कि हमारी छोटी सी पार्टी है, बीजेपी बहुत बड़ी पार्टी है. वो वर्ल्ड लार्जेस्ट पार्टी है, जो हमें कुचलने में लगी है.

Tags: Arvind kejriwal, BJP, Chaupal 2023, Manish sisodia

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें