ये रथ श्रीकाकुलम जिले के सुन्नापल्ली तट पर मंगलवार शाम को समुद्र में बहकर आया.
विशाखापट्टनमः समुद्र जब उफनता है तो बहुत सी चीजों को बाहर निकाल देता है. बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात असानी की वजह से समुद्र इस समय उफान पर है. आंध्र प्रदेश में श्रीकाकुलम के तट पर ऐसी ही उफनती लहरों में एक ऐसी चीज बहकर आ गई, जिसे देखकर लोग दंग हैं. ये एक रथ की तरह दिखने वाला ढांचा है, जिस पर सोने जैसे रंग की परत चढ़ी हुई है. इसे देखकर लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि ये कहां से आया होगा और किसका है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ये रथ श्रीकाकुलम जिले के सुन्नापल्ली तट पर मंगलवार शाम को समुद्र में बहकर आया. लोगों ने जब समंदर में बहते रथ को देखा तो उसे रस्सियों से खींचकर किनारे पर ले आए. थोड़ी ही देर में इसकी खबर फैल गई और बड़ी संख्या में लोग वहां इकट्ठे हो गए. समाचार एजेंसी एएनआई की तरफ से जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि रथ दिखने में बहुत खूबसूरत है. उसके ऊपर किसी मॉनेस्ट्री जैसे आकार का ढांचा बना हुआ है. उस पर गोल्डन कलर की परत चढ़ी है. उसे इस तरह बनाया गया है कि वो पानी में तैर सके.
#WATCH | Andhra Pradesh: A mysterious gold-coloured chariot washed ashore at Sunnapalli Sea Harbour in Srikakulam y’day, as the sea remained turbulent due to #CycloneAsani
SI Naupada says, “It might’ve come from another country. We’ve informed Intelligence & higher officials.” pic.twitter.com/XunW5cNy6O
— ANI (@ANI) May 11, 2022
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, ये रथ म्यांमार, मलेशिया या थाईलैंड जैसे किसी दक्षिण पूर्व एशियाई देश से संबंधित हो सकता है. चक्रवात की वजह से पहले दक्षिणी अंडमान सागर में कम दबाव का क्षेत्र बना था, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ये रथ म्यांमार, थाईलैंड, मलेशिया या इंडोनेशिया जैसे अंडमान सागर के किसी करीबी देश का हो सकता है. जो चक्रवात असानी के प्रभाव से भटककर यहां आ गया.
हालांकि संताबोम्मली के तहसीलदार जे. चलमैय्या इससे इत्तफाक नहीं रखते. उनका अनुमान है कि ये रथ किसी दूसरे देश से नहीं आया होगा. संभवतः इस रथ का इस्तेमाल भारतीय तट पर कहीं किसी फिल्म की शूटिंग के लिए किया गया होगा, जो समुद्री लहरों में बहकर श्रीकाकुलम तट पर आ गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Andhra Pradesh, Bay of Bengal Cyclone, Cyclone