Assam Assembly Election 2021: लहरीघाट में 2016 में कांग्रेस ने लहराया था परचम, अब किसकी बारी?

सांकेतिक फोटो.
लहरीघाट (Laharighat) असम (Assam) का एक विधानसभा क्षेत्र है. विधानसभा चुनाव 2021 (Assembly Election 2021) के लिए ये सीट काफी अहम मानी जा रही है.
- News18Hindi
- Last Updated: March 7, 2021, 1:25 PM IST
लहरीघाट. लहरीघाट (Laharighat) असम (Assam) का एक विधानसभा क्षेत्र है. विधानसभा चुनाव 2021 (Assembly Election 2021) के लिए ये सीट काफी अहम मानी जा रही है. इस सीट पर पिछले चुनावों तक कमजोर रही बीजेपी अब अपनी पकड़ मजबूत बनाने की कोशिश में है. साल 2016 के विधानसभा चुनाव में यह निर्वाचन क्षेत्र भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा जीता गया था. असम राज्य के मथुरा जिले के अंतर्गत लारीघाट विधानसभा क्षेत्र आता है. 2016 के असम विधानसभा चुनावों में, लारीघाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं का कुल प्रतिशत 87 प्रतिशत दर्ज किया गया था. इस चुनाव में यहां 1 अप्रैल गुरुवार को मतदान होना है. परिणाम 2 मई को घोषित किए जाएंगे.
विधानसभा चुनाव 2016 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के डॉ. नजरुल इस्लाम ने आल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के सिद्दीक अहमद को 5806 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी. लाहरीघाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अबोंग लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है. 2019 के लोकसभा चुनावों में, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार प्रद्युत बोरदोलोई ने भारतीय जनता पार्टी के रूपक शर्मा को हराकर, 16752 वोटों के अंतर से नोवगोंग लोकसभा (एमपी) सीट से जीत हासिल की थी.
विधानसभा चुनाव 2016 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के डॉ. नजरुल इस्लाम ने आल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के सिद्दीक अहमद को 5806 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी. लाहरीघाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अबोंग लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है. 2019 के लोकसभा चुनावों में, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार प्रद्युत बोरदोलोई ने भारतीय जनता पार्टी के रूपक शर्मा को हराकर, 16752 वोटों के अंतर से नोवगोंग लोकसभा (एमपी) सीट से जीत हासिल की थी.