असम चुनाव 2021: बारामा से 2016 में BOPF को मिली थी जीत, क्या इस बार AGP को मिलेगा चांस

कॉन्सेप्ट इमेज.
2016 के विधानसभा चुनाव में बारामा (Barama) सीट से बीओपीएफ (BOPF) के मनेश्वर ब्रह्मा ने 45,289 वोटों के साथ एजीपी की रेखा रानी दासबोरो को आसानी से हराया, जिन्हें 35,493 वोट मिले.
- News18Hindi
- Last Updated: March 7, 2021, 3:03 PM IST
बारामा. बारामा (Barama) निर्वाचन क्षेत्र असम के कोकराझार जिले में स्थित है. यह अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित सीट है. यह मंगलदोई लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. तीसरे चरण के चुनाव (Election) में बारामा निर्वाचन क्षेत्र में जाएंगे असम विधानसभा चुनाव 6 अप्रैल को. 2016 के विधानसभा चुनाव में निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1,45,625 पंजीकृत मतदाता थे. पिछले विधानसभा चुनाव में बारामा में मतदाता 82.04 प्रतिशत था.
2016 के विधानसभा चुनाव में बीओपीएफ के मनेश्वर ब्रह्मा ने 45,289 वोटों के साथ एजीपी की रेखा रानी दासबोरो को आसानी से हराया, जिन्हें 35,493 वोट मिले.
2011 के विधानसभा चुनाव में, BOPF के मानेश्वर ब्रह्मा ने 42,692 मतों के साथ एजीपी की रेखा रानी दासबोरो को पछाड़ दिया, जिन्हें 24,373 मत मिले.
बता दें, असम की कुल 126 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च से तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती दो मई को होगी. पहले चरण के तहत राज्य की 47 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को, दूसरे चरण के तहत 39 विधानसभा सीटों पर एक अप्रैल और तीसरे व अंतिम चरण के तहत 40 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैल को मतदान संपन्न होगा. नामांकन की आखिरी तारीख नौ मार्च है.
2016 के विधानसभा चुनाव में बीओपीएफ के मनेश्वर ब्रह्मा ने 45,289 वोटों के साथ एजीपी की रेखा रानी दासबोरो को आसानी से हराया, जिन्हें 35,493 वोट मिले.
2011 के विधानसभा चुनाव में, BOPF के मानेश्वर ब्रह्मा ने 42,692 मतों के साथ एजीपी की रेखा रानी दासबोरो को पछाड़ दिया, जिन्हें 24,373 मत मिले.