असम चुनाव 2021: मजबत सीट में क्या इस बार फिर BOPF दिखाएगी जलवा ?

कॉन्सेप्ट इमेज.
2016 में, बोडालैंड पीपल्स फ्रंट (BOPF) के चरण बोरो ने ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के तेहरू गौर को 26218 वोटों के अंतर से हराकर असम की मजबत (Majbat) सीट जीती.
- News18Hindi
- Last Updated: March 7, 2021, 5:45 PM IST
मजबत. मजबत (Majbat) विधानसभा क्षेत्र मंगलदोई लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है. 2016 के असम विधानसभा चुनावों (Assam Assembly Election) में, मजबत विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं का कुल प्रतिशत 84 प्रतिशत दर्ज किया गया था. 2016 में, बोडालैंड पीपल्स फ्रंट के चरण बोरो ने ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के तेहरू गौर को 26218 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती.
2019 के लोकसभा चुनावों में, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दिलीप सैकिया ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के भुवनेश्वर कलिता को हराकर मंगलदोई लोकसभा (एमपी) सीट से 138545 वोटों से जीत हासिल की.
बता दें, असम की कुल 126 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च से तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती दो मई को होगी. पहले चरण के तहत राज्य की 47 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को, दूसरे चरण के तहत 39 विधानसभा सीटों पर एक अप्रैल और तीसरे व अंतिम चरण के तहत 40 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैल को मतदान संपन्न होगा. नामांकन की आखिरी तारीख नौ मार्च है.
2019 के लोकसभा चुनावों में, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दिलीप सैकिया ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के भुवनेश्वर कलिता को हराकर मंगलदोई लोकसभा (एमपी) सीट से 138545 वोटों से जीत हासिल की.
बता दें, असम की कुल 126 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च से तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती दो मई को होगी. पहले चरण के तहत राज्य की 47 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को, दूसरे चरण के तहत 39 विधानसभा सीटों पर एक अप्रैल और तीसरे व अंतिम चरण के तहत 40 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैल को मतदान संपन्न होगा. नामांकन की आखिरी तारीख नौ मार्च है.