असम चुनाव 2021: BJP के भाबेश कालिता ने 2016 में जीती थी रंगिया सीट, इस बार होगा क्या

कॉन्सेप्ट इमेज.
2016 के विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में, रंगिया सीट से भाजपा (BJP) के भाबेश कालिता ने 58,353 मतों के साथ तत्कालीन विधायक घनश्याम कलिता पर व्यापक जीत दर्ज की, जिन्हें महज 26,286 मत मिले.
- News18Hindi
- Last Updated: March 7, 2021, 1:25 PM IST
रंगिया. रंगिया (Rangia) निर्वाचन क्षेत्र असम के बक्सा जिले में स्थित है. यह मंगलदोई लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. 2016 के विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1,69,666 पंजीकृत मतदाता थे. पिछले विधानसभा चुनाव में रंगिया में मतदाता 84.45 प्रतिशत था.
2016 के विधानसभा चुनाव में, भाजपा के भाबेश कालिता ने 58,353 मतों के साथ तत्कालीन विधायक घनश्याम कलिता पर व्यापक जीत दर्ज की, जिन्हें महज 26,286 मत मिले.
2011 के विधानसभा चुनाव में, आईएनसी के घनश्याम कलिता ने 34,119 वोटों के साथ, एजीपी के थानेश्वर बोरो को आसानी से हराया, जिन्हें 24,045 वोट मिले.
बता दें, असम की कुल 126 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च से तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती दो मई को होगी. पहले चरण के तहत राज्य की 47 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को, दूसरे चरण के तहत 39 विधानसभा सीटों पर एक अप्रैल और तीसरे व अंतिम चरण के तहत 40 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैल को मतदान संपन्न होगा. नामांकन की आखिरी तारीख नौ मार्च है.
2016 के विधानसभा चुनाव में, भाजपा के भाबेश कालिता ने 58,353 मतों के साथ तत्कालीन विधायक घनश्याम कलिता पर व्यापक जीत दर्ज की, जिन्हें महज 26,286 मत मिले.
2011 के विधानसभा चुनाव में, आईएनसी के घनश्याम कलिता ने 34,119 वोटों के साथ, एजीपी के थानेश्वर बोरो को आसानी से हराया, जिन्हें 24,045 वोट मिले.