Assam Assembly Elections 2021: जानें थोरा विधानसभा सीट के बारे में

Assam Assembly Elections Thowra Seat
Assam Assembly Elections 2021: असम में तीन चरणों में--27 मार्च, एक अप्रैल और छह अप्रैल--को मतदान होना है, जबकि वोटों की गिनती दो मई को होगी. पहले चरण में 47, दूसरे चरण में 39 और तीसरे चरण में 40 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
- News18Hindi
- Last Updated: March 7, 2021, 12:40 PM IST
गुवाहाटी. असम विधानसभा चुनाव 2021 की थोरा सीट पर पहले चरण में 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे. वर्तमान में भाजपा के कुशल देवरी थोरा सीट से विधायक हैं. गौरतलब है कि असम में तीन चरणों में--27 मार्च, एक अप्रैल और छह अप्रैल--को मतदान होना है, जबकि वोटों की गिनती दो मई को होगी. पहले चरण में 47, दूसरे चरण में 39 और तीसरे चरण में 40 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
2016 में भाजपा ने हासिल की थी जीत
2016 के असम विधानसभा चुनाव की बात करें, तो भाजपा के कुशल देवरी ने थोरा विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और कांग्रेस उम्मीदवार सुशांत बोरगोहैं को 1226 वोटों को अंतर से हराया था. कुशल देवरी को कुल 41560 और सुशांत बोरगोहैं को 40334 वोट मिले थे.
मतदाताओं की संख्यापिछले विधानसभा चुनाव में थोरा सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या 100072 थी, जिसमें से पुरुष मतदाता 51997 और महिला मतदाताओं की संख्या 48075 थी. विधानसभा चुनाव 2016 में थोरा सीट पर 85.82 प्रतिशत वोट डाले गए थे.
2016 में भाजपा ने हासिल की थी जीत
2016 के असम विधानसभा चुनाव की बात करें, तो भाजपा के कुशल देवरी ने थोरा विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और कांग्रेस उम्मीदवार सुशांत बोरगोहैं को 1226 वोटों को अंतर से हराया था. कुशल देवरी को कुल 41560 और सुशांत बोरगोहैं को 40334 वोट मिले थे.
मतदाताओं की संख्यापिछले विधानसभा चुनाव में थोरा सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या 100072 थी, जिसमें से पुरुष मतदाता 51997 और महिला मतदाताओं की संख्या 48075 थी. विधानसभा चुनाव 2016 में थोरा सीट पर 85.82 प्रतिशत वोट डाले गए थे.