असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा साल 2026 तक राज्य के सभी विभागों में डिजिटल सेवाओं को लागू करना चाहते हैं. (फोटो ANI)
गुवाहाटी. नए साल के मौके पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपनी सरकार का लेखा-जोखा पेश किया. यहां गुवाहाटी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि साल 2022 में राज्य कैबिनेट की 72 बैठकें हुईं. इन बैठकों में 966 फैसले लिए गए. मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी सरकार द्वारा लिए गए फैसले के लागू होने पर भी बात की.
ANI के अनुसार हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि असम सरकार की कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णयों में से 86.3 प्रतिशत फैसलों को अमलीजामा पहनाया गया. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि साल 2022 में गैंडों के अवैध शिकार की कोई घटना नहीं हुई. उन्होंने यह भी कहा कि वह साल 2026 तक राज्य के सभी विभागों में डिजिटल सेवाओं को लागू करना चाहते हैं.
पढ़ें: जब गेंडे को आया पर्यटकों पर गुस्सा… जीप को 3 KM तक दौड़ाया… मच गई चीख-पुकार
राज्य में परिसीमन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे विचार से किसी निर्वाचन क्षेत्र के परिसीमन का एकमात्र आधार जनसंख्या नहीं होना चाहिए. दूसरे मापदंड भी होने चाहिए. लेकिन इस कवायद में हमें संसद द्वारा बनाए गए कानून के अनुसार चलना होगा. इससे पहले बीते शनिवार को भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने परिसीमन पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि निर्वाचन आयोग की ओर से जल्द ही राज्य में परिसीमन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
बता दें कि असम सरकार ने शनिवार को चार जिलों को चार अन्य जिलों में मिलाने और कुछ गांवों के प्रशासनिक अधिकार क्षेत्र में बदलाव करने का फैसला किया. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद इसकी घोषणा करते हुए कहा था कि असम, उसके समाज और प्रशासनिक आवश्यकताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय भारी मन से लिए गए हैं. उन्होंने कहा था कि यह केवल ‘अस्थायी’ है और उन्होंने इसके पीछे के कारण का खुलासा नहीं किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assam CM, Assam news, Himanta biswa sarma
श्वेता तिवारी से लेकर अरबाज खान तक, 8 सितारे जिन्होंने पाकिस्तानी फिल्मों में किया काम, चौंका देगा तीसरा नाम
दुनिया के सबसे अमीर देश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ फ्री, फिर पैसे वालों के मुल्क में क्या हुआ...देखिए
IPL: डिविलियर्स के नाम है सर्वाधिक बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने का रिकॉर्ड, टॉप 5 में 2 भारतीय, कोहली का नाम गायब