(तूलिका देवी)
असम हेल्थ
यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर ने जो नोटिफिकेशन जारी किया है, उसके मुताबिक यूनिवसिर्टी कैंपस में उत्तेजक कपड़े नहीं पहने जा सकेंगे. ऐसी 16 पोशाकों और फुटवेयर्स की लिस्ट जारी की गई है, जिन्हें पहनकर यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रवेश वर्जित होगा.
गुवाहाटी में स्थित श्रीमंत शंकरदेव यूनिवर्सिटी में माहौल को ठीक रखने के लिहाज़ से ये फैसला किया गया है और एक लिस्ट जारी कर बताया गया है कि किस तरह के कपड़े या पोशाक नहीं पहनी जा सकेंगी. इस आशय का एक नोटिफिकेशन वीसी दीपिका डेका ने जारी करते हुए आपत्तिजनक मानी गई पोशाकों की लिस्ट भी जारी की है.
जिन पोशाकों के यूनिवसिर्टी कैंपस में पहने जाने पर बैन लगाया है उनमें - पार्टी पोशाक, पिकनिक के कपड़े, टीशर्ट, टाइट फिटिंग वाले 'उत्तेजक' कपड़े, माइक्रो मिनी, जालीदार/महीन/पारदर्शी कपड़े, वॉकिंग शॉर्ट्स, पेडल पुशर्स, लेगिंग्स, टाइट्स, जॉगिंग पैंट्स, स्लीपर, पुरुषों के सैंडल्स आदि. साथ ही, ज़्यादा गहने पहनना भी मना किया गया है.
इस नोटिफिकेशन में उल्लेख है कि बैन किए जाने वाले परिधानों में कुछ को इसलिए छोड़ दिया गया है क्योंकि उनके पीछे धार्मिक, शारीरिक विकलांगता या इसी तरह के दूसरे कारण हैं. नोटिस में ये भी कहा गया है कि इस नियम को तोड़ने वाले पर अधिकारी अनुशासनात्मक कार्रवाई करेंगे.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
ये भी पढ़ें:
सपा वाराणसी से बदल सकती है उम्मीदवार, PM मोदी के खिलाफ तेज बहादुर यादव को दे सकती है टिकट
देवकीनंदन महाराज को मिला धमकी भरा पत्र, सामूहिक हत्या करने की लिखी बात
बच्चों को मिली भीषण गर्मी से राहत, DM ने दिए स्कूलों का समय बदलने के निर्देश
वाराणसी से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय सोमवार को करेंगे नामांकन, प्रियंका भी हो सकती हैं शामिलब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Assam, Guwahati, Hp board result, University education
FIRST PUBLISHED : April 29, 2019, 17:08 IST