नई दिल्ली. असम (Assam) के कछार जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने वाली आईएएस अफसर कीर्ति जल्ली (Keerthi Jalli) के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. इनमें वे कभी नाव में बैठी, लोगों से मिलती और कीचड़ से भरी गांव की सड़क पर जाते हुए देखा जा सकता है. इन फोटोज पर देश भर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. दरअसल 2009 बैच के IAS अधिकारी अवनीश शरण ने असम में तैनात अधिकारी की एक तस्वीर साझा की और ‘हाथ जोड़कर’ इमोजी के साथ उनके कामों की प्रशंसा की थी. यह ट्वीट वायरल हो गया और यूजर्स ने उनकी सराहना की. लोगों का कहना है कि ऐसे अफसरों की कमी है.
यूजर्स का कहना है कि शानदार आफिस में बैठकर मीटिंग करने की बजाए लोगों की सेवा करने निकल पड़ने वाली महिला अफसर अन्य लोगों, अधिकारियों के लिए प्रेरणा की तरह हैं. फोटो में कीचड़ से भरे इलाके में आईएएस अफसर कीर्ति जल्ली को देखा जा सकता है. कीर्ति जल्ली असम की लोकप्रिय प्रशासकों में से एक हैं.
Keerthi Jalli IAS, Deputy Commissioner Cachar.🙏 pic.twitter.com/n5CsOoAFMu
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) May 26, 2022
यूजर्स का कहना है कि महिला होने के बावजूद वे सीधे इलाकों में जाकर लोगों की सेवा में जुटी हुई हैं. इलाकों में तैनात कर्मचारियों को सीधे निर्देश दे रही हैं और राहत और बचाव कार्यों का मौके पर जाकर मूल्यांकन कर रही हैं. ऐसा काम कर जिले में होना चाहिए. असम में बाढ़ से 27 जिले प्रभावित हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Assam Flood, IAS Officer