नई दिल्ली. उत्तराखंड में कांग्रेस नेता हरीश रावत (Harish Rawat) ने बुधवार को माना कि विधानसभा की 16 सीटों पर उनके लिए चुनौती है. हरीश रावत ने कहा कि टिकटों के बंटवारे के बाद हमने स्थिति की समीक्षा की है और पाया कि 16 सीटों पर चुनौती है. इसलिए हमने इनका प्रभार बांट दिया है. 16 में से 8 सीटों की जिम्मेदारी हरीश रावत (Harish Rawat) की रहेगी, वहीं 4-4 सीटों पर प्रीतम सिंह और गणेश गोदियाल फोकस करेंगे. वहीं कांग्रेस छोड़ चुकी रायबरेली की अदिति सिंह के पति और पंजाब के नवांशहर से विधायक अंगद सिंह के टिकट पर पेंच बरकरार है. सूत्रों ने बताया कि पंजाब को लेकर सीईसी की तीसरी बैठक में भी अंगद सिंह के टिकट का पेंच नहीं सुलझ सका है.
सीईसी की बैठक में शामिल एक सदस्य ने बताया कि पार्टी के अंदर कुछ नेता नहीं चाहते कि अंगद सिंह को टिकट मिले, क्योंकि अदिति सिंह प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और गांधी परिवार पर हमलावर हैं. पार्टी नवांशहर से अंगद सिंह की मां और दूसरे संबधी और किसी तीसरे को भी टिकट देने के विकल्प पर विचार कर रही है. पंजाब कांग्रेस में नवांशहर सीट के अलावा बाकी 7 सीटों पर पेंच बरकरार है. सीईसी की बैठक में भी कोई अंतिम फैसला नहीं हो सका है. सूत्र के मुताबिक अब पंजाब के लिये गठित सब कमेटी इन सीटों पर नाम तय कर कांग्रेस अध्यक्ष से सहमति लेगी. संभावना कम है कि अब पंजाब पर सीईसी की बैठक बुलाई जाए.
इस बीच यूपी में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ‘अमर जवान ज्योति’ की स्मृति में ज्योति जलाने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘अमर जवान ज्योति’ की स्मृति में आज ‘26 जनवरी’ को हम सब अपने-अपने स्तर पर एक ज्योति जलाएं और मिलकर एक देश की एक आवाज़ उठाएं… ‘आज 26 जनवरी को संकल्प उठाएंगे ~ अमर जवान ज्योति फिर से जलाएंगे!’ ‘अमर जवान ज्योति’ का अपमान करनेवालों को देश कभी माफ नहीं करेगा. दूसरी ओर मेरठ दक्षिण से सपा उम्मीदवार आदिल चौधरी ने अपने विवादित बयान पर सफाई दी है.
उन्होंने कहा कि ‘हमारे नेता खुद हिंदू अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) हिंदू है. कोरोना से पीड़ित लोगों और किसानों द्वारा बदला लेने की बात कही. मैंने कहा था जिन्हें कोरोना में ऑक्सीजन, दवाइयां, बेड नहीं मिले वो जनता इनसे बदला लेगी. किसान, गरीब इनसे बदला लेंगे. कोरोना में हम पर सब पर जुल्म हुआ. हम किसान है एक साल से धरने पर बैठे रहे. 750 किसान शहीद हुए ये सब बदला लेंगे वोट की चोट से, मैंने हिंदू शब्द इस्तेमाल नहीं किया. हमारे नेता अखिलेश यादव हिंदू है. मुझे हिंदू मुसलमान सब वोट दे रहे हैं. जनता इनसे बदला लेगी.
चौधरी ने कहा कि ‘बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. रोजगार नहीं है. हमें कोई डर नहीं है, जब हमने कुछ कहा नहीं. ये लोग बौखला रहे हैं. बीजेपी की हालत खराब है हमें 350 सीट मिलेंगी. हम 300 यूनिट फ्री देंगे. लोगों को फायदा हो जाएगा.’