केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वे ऐतिहासिक जीत पर गुजरात की जनता को नमन करते हैं. (पीटीआई फाइल फोटो)
अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा रिकॉर्ड जीत की ओर बढ़ रही है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने इसे अभूतपूर्व जनादेश करार दिया. उन्होंने गुरुवार को कहा, ‘गुजरात ने ‘रेवड़ी’, तुष्टीकरण और खोखले वादों की राजनीति को खारिज कर भाजपा को अभूतपू्र्व जनादेश दिया है.’ केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, ‘इस प्रचंड जीत ने दिखाया है कि हर वर्ग चाहे महिला हो, युवा हो या किसान हो सभी पूरे दिल से भाजपा के साथ हैं.’
उन्होंने कहा, ‘गुजरात ने हमेशा इतिहास रचने का काम किया है. पिछले दो दशक में मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने गुजरात में विकास के सभी रिकॉर्ड तोड़े और आज गुजरात की जनता ने भाजपा को आशीर्वाद देकर जीत के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल में जनता के अटूट विश्वास की जीत है.’
गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा की रिकॉर्ड जीत पर जनता को नमन किया और साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘इस ऐतिहासिक जीत पर गुजरात की जनता को नमन करता हूँ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और जेपी नड्डा की अध्यक्षता में मिली इस भव्य जीत पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल और अथक परिश्रम करने वाले गुजरात भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई.’
#WATCH | Gujarat: BJP workers celebrate in Surat as the party sweeps #GujaratAssemblyPolls. As per the official EC trends, BJP has won 5 seats and is leading on 150 of the total 182 seats in the state. pic.twitter.com/OULjOcwy3H
— ANI (@ANI) December 8, 2022
वहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रदेश के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेतृत्व में भरोसा जताया है. उन्होंने कहा, ‘गुजरात के लोगों ने इन चुनावों में राष्ट्र विरोधी तत्वों को खारिज किया.’ मतगणना के रुझान में भारी बढ़त के साथ भाजपा 182 सीटों में से 11 पर जीत हासिल कर चुकी है और 145 पर आगे चल रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amit shah, BJP, Gujarat Assembly Elections, Gujarat Election Result 2022