हिमाचल में कांग्रेस, गुजारत में रिकॉड जीत की ओर बढ़ रही बीजेपी.
नई दिल्ली. गुजरात में बीजेपी जीत का नया रिकॉर्ड बनाने की ओर आगे बढ़ रही है. निर्वाचन आयोग से मिली अब तक की जानकारी के मुताबिक, बीजेपी 157, कांग्रेस 17, आम आदमी पार्ची 4 और निर्दलीय 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने ऐलान कर दिया है कि भूपेंद्र पटेल की मुख्यमंत्री होंगे. नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम भूपेंद्र पटेल और सीआर पाटिल के अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई भी दी है.
इधर, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने आगे चल रही है. चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस ने 16 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 23 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने 13 सीटों पर जीती और 13 सीटों पर आगे चल रही है.
जेपी नड्डा ने दिया बड़ा बयान
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, गुजरात चुनावों में भाजपा की ऐतिहासिक विजय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास, सुशासन और लोक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता की जीत है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मिली इस भव्य जीत पर अमित शाह, भूपेन्द्र पटेल, सीआर पटेल और गुजरात के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई.
गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर साधा निशाना
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा गुजरात के लोगों ने खोखले वादे, रेवड़ी व तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को नकार कर विकास और जनकल्याण को समर्पित नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा को अभूतपूर्व जनादेश दिया है. उन्होंने कहा कि इस प्रचंड जीत ने दिखाया है कि हर वर्ग चाहे महिला हो, युवा हो या किसान हो, सभी पूरे दिल से भाजपा के साथ हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गुजरात ने हमेशा इतिहास रचने का काम किया है. यह पीएम मोदी के विकास मॉडल में जनता के अटूट विश्वास की जीत है.
रामपुर में जीत के बाद क्या बोली सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में कहा- उत्तर प्रदेश में मैनपुरी, रामपुर और खतौली उपचुनाव में विजयी सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई. भारतीय जनता पार्टी ने रामपुर की सीट पर पहली बार विजय प्राप्त की है, इसके लिए आकाश सक्सेना समेत रामपुर के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई एवं जनता-जनार्दन के प्रति आभार.
हिमाचल के नतीजों पर क्या बोले राहुल गांधी
हिमाचल के नतीजों पर राहुल गांधी ने कहा- हिमाचल प्रदेश की जनता को इस निर्णायक जीत के लिए दिल से धन्यवाद. सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को हार्दिक बधाई. आपका परिश्रम और समर्पण इस विजय की शुभकामनाओं का असली हकदार है. फिर से आश्वस्त करता हूं, जनता को किया हर वादा जल्द से जल्द निभाएंगे.
हिमाचल के नतीजों पर मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा बयान
हिमाचल विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान सामने आया है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा- हम देवभूमि हिमाचल प्रदेश की जनता का हृदय से धन्यवाद करते हैं. हम हाथ जोड़कर हिमाचल के सभी बहन-भाईयों का कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त करने के लिए अभिनंदन करते हैं. कांग्रेस पार्टी हिमाचल की जनता से किए गए 10 वादे पूरे करने के लिए प्रतिबद्ध है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly election 2022, Gujarat Assembly Elections, Himachal Assembly Elections
इन दो भारतीय बल्लेबाजों से थर-थर कांपती थी पाकिस्तानी टीम, दोनों उगलते थे आग, अब्दुल रज्जाक ने खोले राज
ADAS फीचर के साथ दिखाएं दोस्तों को टैशन, खास 5 गाड़ियां बढ़ाएंगी आपकी शान, लंबी है फीचर्स की फेहरिस्त
UP Top Polytechnic College : ये हैं यूपी के टॉप गवर्नमेंट और एडेड पॉलिटेक्निक कॉलेज, मिलता है बढ़िया प्लेसमेंट