Assembly Election 5 States Results 2022 Live Update: विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब ममता बनर्जी ने कहा- अगर कांग्रेस चाहे तो 2024 में हम सब मिलकर लड़ सकते है
Assembly Election Results 2022 Live Update 5 States यूपी, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Vidhan Sabha Chunav 2022) के परिणाम घोषित हो गए हैं. 4 राज्यों में भाजपा और पंजाब में AAP की जीत ह...और पढ़ें

पंचायती राज व्यवस्था अपने आप में एक महत्वपूर्ण व्यवस्था है: PM मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि ग्राम स्वराज का सपना साकार करने के लिए पंचायती राज व्यवस्था अपने आप में एक महत्वपूर्ण व्यवस्था है और उस व्यवस्था को दिशा देने का काम, परिवर्तन लाने का निरंतर प्रयास करने का काम, उसे गति देने का काम आप सभी जन प्रतिनिधि और पंच सरपंच कर रहे हैं.
ग्राम स्वराज का सपना साकार करने के लिए पंचायती राज व्यवस्था अपने आप में एक महत्वपूर्ण व्यवस्था है और उस व्यवस्था को दिशा देने का काम, परिवर्तन लाने का निरंतर प्रयास करने का काम, उसे गति देने का काम आप सभी जन प्रतिनिधि और पंच सरपंच कर रहे हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अहमदाबाद pic.twitter.com/TiQyrtg7X0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2022
बापू के ग्रामीण विकास के सपने को पूरा करने का समय: पीएम मोदी
गुजरात में महापंचायत सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात की भूमि बापू और वल्लभ भाई पटेल की भूमि है. बापू हमेशा ग्रामीण विकास, आत्मनिर्भर गांवों की बात करते थे. पीएम ने कहा कि आज जब हम अमृत महोत्सव मना रहे हैं हमें बापू के ग्रामीण विकास के सपने को पूरा करना चाहिए.
Gujarat is the land of Bapu and Sardar Vallabhbhai Patel. Bapu always talked about rural development, self-reliant villages. Today, as we are marking ‘Amrit Mahotsav’, we must fulfil Bapu’s dream of ‘Grameen Vikas’: PM Modi at Ahmedabad pic.twitter.com/zYbnXPgqtV
— ANI (@ANI) March 11, 2022
गुजरात में महा-पंचायत सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे पीएम मोदी
Prime Minister Narendra Modi attends Maha-Panchayat Sammelan at GMDC Ground in Ahmedabad, Gujarat
Source: DD News pic.twitter.com/VNWFvcrYr8
— ANI (@ANI) March 11, 2022
कांग्रेस अपनी विश्वस्नीयता खो रही है: ममता बनर्जी
पांच राज्यों में विधानसभा चुनवा नतीजे आने के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि अगर कांग्रेस चाहे तो हम सब मिलकर 2024 में चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि अभी के लिए आक्रामक न हो बल्कि सकारात्मक रहे. यह जीत भाजपा के लिए एक बड़ी क्षति साबित होगी. टीएमसी प्रमुख ने कहा कि जो राजनीतिक दल भाजपा से लड़ना चाहते हैं उन्हें एक साथ चलना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी विश्ववस्नीयता खो रही है.
All political polities that want to fight BJP should walk together. Congress is losing their credibility, can’t depend on Congress: West Bengal CM Mamata Banerjee
— ANI (@ANI) March 11, 2022
केजरीवाल ने MCD कर्मचारियों को 13000 करोड़ रुपये से वंचित रखा: स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एमसीडी कर्मचारियों को 13000 करोड़ रुपये से वंचित रखा. मैं उनसे कहना चाहूंगी कि वह 13000 करोड़ रुपये एमसीडी के बैंक खाते में जमा करें. केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने सफाई कर्मचारियों के लिए धन रोक दिया, यहां तक कि दिल्ली में पार्कों के रखरखाव के लिए दिए जाने वाले धन पर भी रोक लगा दी.
Kejriwal should deposit Rs 13,000 cr in MCD’s bank account.He stopped funds for sanitation workers, even stopped fund flow for parks’maintenance in Delhi..A leader who gets less votes than NOTA in UP,lost deposit on 55/70 seats in Uttarakhand claims there’s AAP wave: Smriti Irani pic.twitter.com/4kmuJ76jE0
— ANI (@ANI) March 11, 2022
दिल्ली पहुंचे भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात
पंजाब में आम आदमी पार्टी की भारी जीत के बाद मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने शुक्रवार को दिल्ली पहुंचकर पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल और पार्टी नेता मनीष सिसोदिया से मुलाकात की.
#WATCH | Aam Aadmi Party CM candidate for Punjab Bhagwant Mann meets party convener Arvind Kejriwal and party leader Manish Sisodia, in Delhi pic.twitter.com/4WbTsMqPfM
— ANI (@ANI) March 11, 2022
Election Result 2022 Live Update: नए बीज बोने हैं...'चिंता' नहीं बल्कि 'चिंतन' करना है- सिद्धू
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस पार्टी की शर्मनाक हार पर प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, जिन लोगों ने मेरे लिए गड्ढे खोदे, वे लोग उसी गड्ढे में 10 फीट चीने दब गए. जो बीत गया उसे जाने दो… लोगों ने बदलाव के लिए आम आदमी पार्टी को वोट दिया, मैं उन्हें बधाई देता हूं…नए बीज बोने हैं…’चिंता’ नहीं बल्कि ‘चिंतन’ करना चाहिए.
#WATCH “People who dug holes for Sidhu got buried in holes 10ft deeper. Let bygones be bygones… People have voted for AAP for a change, I congratulate them… New seeds have to be sown… not ‘chinta’ but ‘chintan’ should be done”: PCC chief Navjot S Sidhu#PunjabElections2022 pic.twitter.com/mGrbxVfFT0
— ANI (@ANI) March 11, 2022
Live Update Election 2022: हम जनता का फैसले स्वीकार करते हैं, आत्मनिरीक्षण करेंगे- सुखबीर सिंह बादल
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि हम जनता के फैसले को स्वीकार करते हैं. हम परिणामों का आत्मनिरीक्षण करने के लिए बैठक करेंगे. हम पंजाब में आम आदमी पार्टी का समर्थन करेंगे. आपको बता दें कि शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब के चुनावों में अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया है और उसके विधायकों की संख्या 3 तक गिर गई है.
We accept the people’s verdict. We’ll hold a meeting to introspect the results. We’ll support Aam Aadmi Party in Punjab, says SAD president Sukhbir Singh Badal as his party ended up with its worst-ever showing at the polls as its tally plummeted to three pic.twitter.com/QyqLLXUYhX
— ANI (@ANI) March 11, 2022
Chunav Result 2022 LIVE: स्वामी प्रसाद मौर्य के चुनाव हारने पर क्या बोलीं उनकी बेटी और भाजपा सांसद संघमित्रा?
बदायूं से भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा, जब मैं यूपी चुनाव के दौरान अपने पिता स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में आई, तो सभी ने देखा कि मैंने किन परिस्थितियों में यह कदम उठाया. बेटी होने के नाते यह मेरी जिम्मेदारी थी कि मैं अपने पिता के साथ खड़ी रहूं. जिसके पास जनादेश है वह राजा है… संभव है कि मेरे पिता, अन्य नेता लोगों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे … मैंने कभी अपने पिता के लिए प्रचार नहीं किया, अगर मैंने किया तो मुझे सबूत दिखाओ.
When I did come out (in support of father SP Maurya during UP polls), everybody saw in what circumstances I made that move, and being a daughter it was my responsibility to stand by my father: BJP’s Sanghamitra Maurya pic.twitter.com/N2nPbrLHeS
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 11, 2022
When I did come out (in support of father SP Maurya during UP polls), everybody saw in what circumstances I made that move, and being a daughter it was my responsibility to stand by my father: BJP’s Sanghamitra Maurya pic.twitter.com/N2nPbrLHeS
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 11, 2022
Election Result 2022 Live: उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने अपने मंत्रिमंडल के साथ दिया इस्तीफा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्य मंत्रिमंडल ने राज्यपाल गुरमीत सिंह को अपना इस्तीफा सौंपा. सीएम धामी कहते हैं, “चूंकि हमें एक नया जनादेश मिला है और यह कार्यकाल पूरा हो गया है, इसलिए हमने राज्यपाल को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने मुझे नई सरकार के शपथ ग्रहण तक जारी रखने के लिए कहा गया है.”
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami and the state cabinet tendered their resignation to Governor Gurmit Singh.
CM Dhami says, “Since we’ve received a new mandate & this tenure is complete we gave resignation to Governor. He told me to continue until the new govt is sworn in.” pic.twitter.com/o2kEp01EEn
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 11, 2022
Election Result 2022 Live: पंजाब के लोगों की सेवा के लिए हमेशा मौजूद रहूंगा- चन्नी
चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि मैं और मेरी पार्टी पंजाब के लोगों की सेवा के लिए हमेशा मौजूद रहेगी. हम अपना कर्तव्य निभाते रहेंगे और उनके बीच रहेंगे. मैं नई सरकार से पिछले 111 दिनों में शुरू किए गए जन कल्याणकारी परियोजनाओं और योजनाओं को जारी रखने का अनुरोध करता हूं.
Live Update Election 2022: चरणजीत सिंह चन्नी ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को दिया
चंडीगढ़ में निवर्तमान पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को दे दिया है. उन्होंने मुझे और कैबिनेट को नई सरकार के शपथ लेने तक जारी रखने के लिए कहा है. मैं लोगों के जनादेश को स्वीकार करता हूं.
I have given my resignation to the Governor. He told me and the cabinet to continue until the new Government is sworn in. I accept the people’s mandate: Outgoing Punjab CM Charanjit Singh Channi in Chandigarh#PunjabElections2022 pic.twitter.com/mZ4UHPEAzm
— ANI (@ANI) March 11, 2022
चंडीगढ़ में आज शाम AAP विधायक दल की बैठक, नेता चुने जाएंगे भगवंत मान
चंडीगढ़ में आज शाम आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान को विधायक दल का नेता चुना जाएगा. जिसके बाद कल भगवंत मान राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और शपथ ग्रहण की तारीख तय होगी.
Election Result 2022 Live: गुजरात के अहमदाबाद में रोड शो कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में बीजेपी की जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद, गुजरात में रोड शो शुरू किया.अहमदाबाद में रोड शो के दौरान भीड़ का अभिवादन करते हुए पीएम मोदी ने जीत का संकेत ”विक्ट्री साइन” दिखाया.
#WATCH | PM Modi shows victory sign as he greets the crowd during roadshow in Ahmedabad, post BJP’s win in Uttar Pradesh, Uttarakhand, Manipur and Goa. pic.twitter.com/ITcaNnXF4g
— ANI (@ANI) March 11, 2022
PM Narendra Modi begins a roadshow in Ahmedabad, Gujarat post BJP’s win in Uttar Pradesh, Uttarakhand, Manipur and Goa. pic.twitter.com/jDhV1KtlMw
— ANI (@ANI) March 11, 2022
Chunav Result 2022 LIVE: गोवा में भाजपा की जीत के बाद देवेंद्र फडणवीस बोले- अब लड़ाई मुंबई में होगी
गोवा में भाजपा की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले राज्य के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस शुक्रवार को मुंबई पहुंचे तो पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. देवेंद्र फडणवीस ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब लड़ाई मुंबई में होगी, नगर निगम चुनाव की लड़ाई. हम किसी पार्टी के खिलाफ नहीं होंगे, हम रिश्वत और भ्रष्टाचार के खिलाफ होंगे. उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड सिर्फ एक झांकी है, महाराष्ट्र अभी आना बाकी है.
Now the fight will be in Mumbai, the fight of municipal polls… we won’t be against any party, we’ll be against bribery & corruption… Uttar Pradesh is just a tableau, Maharashtra is yet to come: BJP leader Devendra Fadnavis pic.twitter.com/gfVmz1A7Yl
— ANI (@ANI) March 11, 2022
Live Update Election 2022: गोवा में जीत पर महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस का जोरदार स्वागत
GoaElections2022 में पार्टी की जीत के बाद महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर बीजेपी गोवा प्रभारी देवेंद्र फडणवीस का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुंबई में पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न मनाया, पार्टी ने मणिपुर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और गोवा के 4 राज्यों में AssemblyElections2022 में जीत हासिल की है.
BJP Goa in-charge Devendra Fadnavis receives a warm welcome outside Maharashtra Assembly after party’s win in #GoaElections2022 pic.twitter.com/Hmv8Tl6YCs
— ANI (@ANI) March 11, 2022
#WATCH | BJP workers celebrate outside the party office in Mumbai, Maharashtra, as the party sweeps #AssemblyElections2022 in 4 states of Manipur, Uttarakhand, Uttar Pradesh, & Goa. pic.twitter.com/2qJFpS1TuO
— ANI (@ANI) March 11, 2022
Live Update Election 2022: यूपी में शिवसेना व कांग्रेस की तुलना में भाजपा ने पंजाब में ज्यादा खोया- राउत
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, पीएम, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, सभी ने पंजाब में जबरदस्त प्रचार किया, फिर आप पंजाब में क्यों हारे? यूपी, उत्तराखंड, गोवा पहले से आपका था, जो ठीक है. लेकिन, आपने यूपी में कांग्रेस और शिवसेना की तुलना में पंजाब में अधिक खोया है.
Live Vidhan Sabha Natija 2022: भाजपा जैसी राष्ट्रवादी पार्टी को पंजाब ने पूरी तरह खारिज किया: राउत
संजय राउत ने कहा बीजेपी 4 राज्यों में जीती है, हमें परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, हम आपकी खुशी का हिस्सा हैं. उत्तराखंड के सीएम क्यों हारे? गोवा में दो उपमुख्यमंत्री हारे. सबसे अधिक चिंता का विषय पंजाब है; भाजपा जैसी राष्ट्रवादी पार्टी को पंजाब में पूरी तरह खारिज कर दिया गया है.
Live | Election Result Update: अखिलेश यादव की सीटें 3 गुना बढ़ गई हैं: संयज राउत
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, ”बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की. यूपी उनका राज्य था, फिर भी अखिलेश यादव की सीटें 3 गुना बढ़ गई हैं, 42 से 125 से ज्यादा हो गई हैं। मायावती और ओवैसी ने बीजेपी की जीत में योगदान दिया है, इसलिए उन्हें पद्म विभूषण, भारत रत्न दिया जाना चाहिए.”
इलेक्शन रिजल्ट्स 2022: होली से पहले हो सकता है यूपी में नई सरकार का शपथ ग्रहण
सूत्रों की मानें तो उत्तर प्रदेश में 15 मई को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हो सकता है. भारतीय जनता पार्टी गठबंधन ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 403 में से 273 सीटें जीतकर उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी की है. होली से तीन दिन पहले 15 मार्च को योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार यूपी के सीएम के रूप में अपने मंत्रिमंडल के साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ ले सकते हैं. उनके शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के शिरकत करने की पूरी संभावना है.