होम /न्यूज /राष्ट्र /मिजोरम में 18,081 लोग एचआईवी संक्रमण से ग्रस्त

मिजोरम में 18,081 लोग एचआईवी संक्रमण से ग्रस्त

मिजोरम में 18,081 लोग एचआईवी संक्रमण से ग्रस्त
(image credit: pixabay.com)

मिजोरम में 18,081 लोग एचआईवी संक्रमण से ग्रस्त (image credit: pixabay.com)

मिजोरम राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी ने बुधवार को कहा कि राज्य में अक्तूबर 1990 से इस साल अगस्त तक कम से कम 18,081 लोग एच ...अधिक पढ़ें

    मिजोरम राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी ने बुधवार को कहा कि राज्य में अक्तूबर 1990 से इस साल अगस्त तक कम से कम 18,081 लोग एचआईवी संक्रमण से ग्रस्त पाए गए हैं. मिजोरम की कुल आबादी 11 लाख है.

    अधिकारी ने बताया कि इंडियन एचआईवी एस्टिमेशन्स 2017 टेक्निकल रिपोर्ट के मुताबिक मिजोरम एचआईवी संक्रमण के मामले में देश में पहले स्थान पर है.

    अधिकारी ने बताया कि इनमें से 66 फीसदी एचआईवी संक्रमण के मामले असुरक्षित यौन संबंधों की वजह से हैं. इसके बाद इंजेक्शन की सुई के दोबारा इस्तेमाल की वजह से संक्रमण के मामले हैं, जबकि करीब एक फीसदी मामले समलैंगिकता के कारण सामने आए हैं.

    अधिकारी ने बताया कि 25-34 साल आयु वर्ग में एचआईवी संक्रमित लोगों की संख्या 42 फीसदी से अधिक है जबकि 35-49 आयु वर्ग के 26 फीसदी लोग एचआईवी से संक्रमित हैं.

    Tags: HIV, Mizoram

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें