माफिया अतीक अहमद गुजरात से नैनी जेल तक के पूरे सफर के दौरान जागता रहा. (PHOTO:News18)
नई दिल्ली. माफिया अतीक अहमद (Ateeq Ahmed) के साबरमती जेल से नैनी जेल तक का 1270 किमी लंबा सफर सोमवार को पूरा हो गया, लेकिन इस दौरान वह घबराहट और दहशत में रहा. उसके चेहरे पर डर बना रहा और यात्रा के दौरान पूरे 23 घंटे 37 मिनट में वह एक बार भी सोया नहीं. पूरे समय जागते रहा और बार-बार इधर-उधर देखता रहा. पुराने अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के खिलाफ मंगलवार को सजा का ऐलान होना है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि अतीक को एक बार झपकी तक नहीं आई और नींद उसकी आंखों से कोसों दूर थी. इधर, नैनी जेल पहुंचते ही उसने राहत की सांस ली. जेल पहुंचने पर उसकी तलाशी ली गई. यहां उसका वजन और हाइट नापी गई.
जेल अधिकारियों ने बताया कि अतीक को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है. यहां एक हेड जेल वार्डर और दो जेल वार्डर ने अतीक की तलाशी ली. जबकि जेल के गेट पर मेटल डिटेक्टर से उसकी तलाशी हो चुकी थी. अतीक को जेल का नार्मल खाना दिया जाएगा. थकान से चूर अतीक ने अपनी बैरक में आते ही पगड़ी उतारी और वह निढाल होकर लेट गया. सोमवार दोपहर से ही नैनी जेल में पुलिस बल की भारी तैनाती रही और मीडिया कर्मियों का जमावड़ा लगा रहा.
नैनी जेल पर पुलिस बलों की तैनाती, दोनों को कोर्ट के आदेश पर लाया गया
इसके अलावा नैनी जेल के मुख्य द्वार पर पुलिस बलों की तैनाती की गई और बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश रोक दिया गया. पुलिस के आला अधिकारी सुबह से ही इस पर मंत्रणा कर रहे थे कि नैनी जेल में अतीक अहमद को किस बैरक में रखा जाए. प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा के मुताबिक 17 साल पुराने अपहरण के एक मामले में आरोपियों को 28 मार्च को अदालत में पेश किया जाना है. शर्मा के मुताबिक अदालत के आदेश के अनुक्रम में माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज लाया गया है.
अतीक को यूपी पुलिस ने कराया शिफ्ट
प्रयागराज पुलिस और विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की टीम रविवार शाम अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हुई थी. उल्लेखनीय है कि गत 24 फरवरी को राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के अगले दिन उमेश पाल की पत्नी की तहरीर पर अतीक अहमद, भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन और कई अन्य लोगों के खिलाफ धूमनगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
(इनपुट एजेंसी से भी)
.
Tags: Ateeq Ahmed, UP police