Atiq Ahmed: उदयपुर से कोटा तक के सभी टोल नाके क्लियर, 250km में दो बार रुका अतीक का काफिला

Atiq Ahmed: यूपी पुलिस साबरमती जेल से माफिया डॉन और पूर्व सांसद अतीक अहमद को लेकर निकल चुकी है. वह वर्ष 2006 में हुए उमेश पाल के अपहरण के मामले में मुख्य आरोपी है. इस केस में 28 मार्च को प्रयागराज कोर्ट का फैसला आना है, जिसमें अतीक का कोर्ट में मौजूद रहना है.

साबरमती. यूपी पुलिस साबरमती जेल से माफिया डॉन और पूर्व सांसद अतीक अहमद को लेकर निकल चुकी है. उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद को प्रयागराज लाने के लिए यूपी एसटीएफ की टीम रविवार को साबरमती जेल पहुंची थी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यूपी एसटीएफ के करीब 20 जवान दो बख्तरबंद गाड़ियों में साबरबती जेल पहुंची. साबरमती से प्रयागराज तक का रास्ता 1170 किलोमीटर लंबा है, जिसे पूरा करने में लगभग 21 घंटे तक लग सकते हैं.

अधिक पढ़ें ...
27 Mar 2023 08:32 (IST)

Atique Ahmed Live Updates: अतीक अहमद को कैसे ला रही यूपी पुलिस, कहां-कहां से गुजर रहा काफिला- जानें सारा अपडेट

प्रयागराज के पूर्व सांसद और माफिया डॉन अतीक अहमद को यूपी पुलिस की एक टीम गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती सेंट्रल जेल से प्रयागराज लेकर आ रही है. अतीक इस जेल में जून 2019 से बंद है. अतीक को लेकर आ रहा पुलिस का काफिला गुजरात से राजस्थान होते हुए यूपी बॉर्डर में दाखिल होगा. इस बीच रास्ते में सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह पुलिस टीम तैनात की गई है. यहां एक क्लिक में जानें आज के सारे अपडेट

26 Mar 2023 23:29 (IST)

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से आएगा अतीक, चित्रकूट होते हुए लाया जाएगा प्रयागराज

अतीक अहमद को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से झांसी, जालौन, बांदा रूट के जरिए चित्रकूट होते हुए प्रयागराज लाया जाएगा.

26 Mar 2023 22:34 (IST)

एक बार फिर रुका अतीक का काफिला

अतीक अहमद के काफिले को एक बार फिर से रोक दिया  गया है. इससे पहले उदयपुर के ही ऋषभदेव पेट्रोल पंप पर काफिला रुका था.

26 Mar 2023 22:07 (IST)

उदयपुर के ऋषभदेव पेट्रोल पंप पर रोका गया अतीक अहमद को ला रहा काफिला

9:02 मिनट को ऋषभदेव पेट्रोल पंप पर आराम करने के लिए उतारा गया

26 Mar 2023 21:43 (IST)

राजस्थान पुलिस कर रही रूट पर गश्त

उदयपुर से कोटा तक के रास्ते में सभी टोल नाकों को काफिले के लिए फ्री कर दिया गया है. सभी टोल संचालकों को कहा गया है की गेट खुले रखें, काफिले की किसी गाड़ी को रोकें नहीं, हाथ ना दें. राजस्थान पुलिस लगातार इस रूट पर गश्त कर रही है. हाईवे के किनारे होटल संचालकों से भी कहा गया है कि कोई गेस्ट या गाड़ी हाईवे पर ना आएं.

26 Mar 2023 21:35 (IST)

उदयपुर से चित्तौड़ के रास्ते में काफिला, सारे टोक नाकों को रास्ता न रोकने के निर्देश

माफिया डॉन अतीक अहमद का काफिला निकालने के लिए राजस्थान पुलिस ने उदयपुर से चित्तौड़ और चित्तौड़ से कोटा तक सभी टोल नाकों को हिदायत दी कि टोल गेट फुलेरा के काफिले को गुजारने के लिए काफिला रुके नहीं. राजस्थान पुलिस की कुछ गाड़ियां नेशनल हाईवे 27 पर चित्तौड़ से लेकर कोटा तक हाईवे को क्लियर करा रही हैं.

26 Mar 2023 21:14 (IST)

उदयपुर के ऋषभदेव पेट्रोल पंप पर रुका काफिला

अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज ला रहे पुलिस के काफिले को उदयपुर के ऋषभदेव पेट्रोल पंप पर रोका गया है

26 Mar 2023 20:24 (IST)

राजस्थान के डूंगरपुर पहुंचा यूपी पुलिस का काफिला

अतीक अहमद को ले जाया जा रहा है प्रयागराज, यूपी पुलिस का काफिला राजस्थान में दाखिल हुआ. यूपी पुलिस का काफिला रतनपुर बॉर्डर से राजस्थान में घुसा. डूंगरपुर में किया प्रवेश

26 Mar 2023 20:20 (IST)

जेल से निकलकर बोला अतीक अहमद- “हमको इनका प्रोग्राम मालूम है, हत्या करना चाहते हैं.”

26 Mar 2023 19:22 (IST)

साबरकांठा में दाखिल हुआ अतीक अहमद को ला रहा काफिला, सभी जिला SP अलर्ट पर

अतीक अहमद को ला रहा काफिला साबरकांठा में दाखिल हुआ. यूपी बॉर्डर तक राजस्थान पुलिस साथ रहेगी. रास्ते के सभी जिला SP को अलर्ट किया गया.

26 Mar 2023 19:05 (IST)

अतीक अहमद को ला रहे 45 अधिकारियों में से सिर्फ 5 अधिकारियों के पास मोबाइल

अतीक अहमद को ला रही टीम के सिर्फ 5 अधिकारियों के पास ही मोबाइल रहेगा. अधिकारियों की टीम साबरमती जेल पहुंची है. बज्र वाहन में तैनात पुलिसकर्मियों के पास मोबाइल नहीं रहेगा. सभी 40 पुलिस कांस्टेबल के मोबाइल जमा कराए गए हैं. माफिया अतीक को 45 सदस्यीय पुलिस टीम प्रयागराज ला रही है.

26 Mar 2023 18:32 (IST)

साबरमती जेल से लाया जा रहा अतीक अहमद

साबरमती जेल से लाया जा रहा अतीक अहमद

26 Mar 2023 18:00 (IST)

साबरमती जेल से निकला अतीक अहमद

यूपी पुलिस साबरमती जेल से लेकर प्रयागराज के लिए निकल चुकी है. इसका रूट कुछ इस तरह होगा.

NEWS 18 UP की खबर-अतीक का रूट

· साबरमती

· अहमदाबाद

· जोधपुर

· आगरा

· बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे होते हुए

· प्रयागराज

26 Mar 2023 15:54 (IST)

अतीक अहमद का मेडिकल पूरा हुआ, जेल प्रशासन कर रहा कागजी कार्रवाई

NEWS18UP की खबर के मुताबिक,  अतीक अहमद का मेडिकल पूरा हो गया है. जेल प्रशासन कागजी कार्यवाई पूरी कर रहा है.

26 Mar 2023 15:24 (IST)

हाई-सिक्योरिटी बैरक में आइसोलेशन में रखा जाएगा अतीक अहमद

आनंद कुमार , डीजी (जेल) ने बताया कि माफिया से नेता बने अतीक अहमद को जेल में हाई-सिक्योरिटी बैरक में आइसोलेशन में रखा जाएगा. उनके सेल में सीसीटीवी कैमरा होगा. जेल कर्मचारियों को उनके रिकॉर्ड के आधार पर चुना और तैनात किया जाएगा, उनके पास बॉडी वियर कैमरे होंगे. प्रयागराज जेल कार्यालय व जेल मुख्यालय 24 घंटे निगरानी करेगा. प्रयागराज जेल में सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए को जेल मुख्यालय भेजा जा रहा है. (इनपुट ANI)

26 Mar 2023 15:01 (IST)

साबरमती जेल से यूपी भेजे जाने के खिलाफ अतीक अहमद ने दी याचिका, 28 मार्च को सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

अहमदाबाद जेल से यूपी की जेल ट्रांसफर किए जाने के खिलाफ माफिया डॉन अतीक अहमद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी की बेंच करेगी उसकी याचिका पर मंगलवार 28 मार्च को सुनवाई करेगा.

दरअसल उमेश पाल हत्याकांड के बाद बाहुबली अतीक अहमद ने अपने एनकाउंटर की आशंका जताई है. अतीक ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की है कि उसे यूपी पुलिस के हवाले न किया जाए. अतीक फिलहाल अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है.

26 Mar 2023 14:53 (IST)

अतीक अहमद की प्रयागराज लाने में फंसा पेंच, गुजरात के जेल एडीजी से यूपी पुलिस ने साधा संपर्क

इस बीच खबर है कि अतीक अहमद की कस्टडी के मामले में पेच फंस गया है. इसे लेकर गुजरात के जेल एडीजी से यूपी पुलिस के अधिकारी संपर्क में हैं.

दरअसल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अतीक अहमद की कस्टडी साबरमती जेल को दी गई थी. ऐसे में प्रोडक्शन वारंट पर साबरमती जेल के अधिकारियों का कहना है सुप्रीम की गाइडलाइन फ़ॉलो होनी ज़रूरी है. वहीं अतीक भी अपनी कस्टडी यूपी पुलिस को देने पर आपत्ति जता रहा है.

26 Mar 2023 14:50 (IST)

अपहरण केस में पैरवी से लौटते वक्त हुई थी उमेश पाल की हत्या

उमेश पाल ने वर्ष 2007 में पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया था. इसी केस की पैरवी से लौटते वक्त इस साल 24 फरवरी को उमेश पाल की उसके घर के बाहर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी.

26 Mar 2023 14:38 (IST)

उमेश पाल अपहरण केस में अतीक अहमद की होनी है प्रयागराज कोर्ट में पेशी

माफिया डॉन और पूर्व सांसद अतीक अहमद वर्ष 2006 में हुए उमेश पाल के अपहरण के मामले में मुख्य आरोपी है. इस केस में 28 मार्च को प्रयागराज कोर्ट का फैसला आना है, जिसमें अतीक का कोर्ट में मौजूद रहना है, इसीलिए पुलिस अतीक को लेने पहुंची है.

26 Mar 2023 14:34 (IST)

अतीक अहमद को वापस प्रयागराज लाने के लिए साबरमती जेल में चल रही कानून प्रक्रिया

अतीक अहमद को वापस प्रयागराज लाने के लिए साबरमती जेल में अभी कानूनी प्रक्रिया चल रही है. उसके ख़त्म होने के बाद ही बख्तरबंद गाड़ी में अतीक को लेकर यूपी-एसटीएफ की टीम निकलेगी. हालांकि उन्होंने अपनी वापसी के रूट का खुलासा नहीं किया है.

अधिक पढ़ें

बता दें कि माफिया डॉन और पूर्व सांसद अतीक अहमद वर्ष 2006 में हुए उमेश पाल के अपहरण के मामले में मुख्य आरोपी है. इस केस में 28 मार्च को प्रयागराज कोर्ट का फैसला आना है, जिसमें अतीक का कोर्ट में मौजूद रहना है.

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें