Atiq Ahmed: यूपी पुलिस साबरमती जेल से माफिया डॉन और पूर्व सांसद अतीक अहमद को लेकर निकल चुकी है. वह वर्ष 2006 में हुए उमेश पाल के अपहरण के मामले में मुख्य आरोपी है. इस केस में 28 मार्च को प्रयागराज कोर्ट का फैसला आना है, जिसमें अतीक का कोर्ट में मौजूद रहना है.
साबरमती. यूपी पुलिस साबरमती जेल से माफिया डॉन और पूर्व सांसद अतीक अहमद को लेकर निकल चुकी है. उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद को प्रयागराज लाने के लिए यूपी एसटीएफ की टीम रविवार को साबरमती जेल पहुंची थी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यूपी एसटीएफ के करीब 20 जवान दो बख्तरबंद गाड़ियों में साबरबती जेल पहुंची. साबरमती से प्रयागराज तक का रास्ता 1170 किलोमीटर लंबा है, जिसे पूरा करने में लगभग 21 घंटे तक लग सकते हैं.
अधिक पढ़ें ...प्रयागराज के पूर्व सांसद और माफिया डॉन अतीक अहमद को यूपी पुलिस की एक टीम गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती सेंट्रल जेल से प्रयागराज लेकर आ रही है. अतीक इस जेल में जून 2019 से बंद है. अतीक को लेकर आ रहा पुलिस का काफिला गुजरात से राजस्थान होते हुए यूपी बॉर्डर में दाखिल होगा. इस बीच रास्ते में सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह पुलिस टीम तैनात की गई है. यहां एक क्लिक में जानें आज के सारे अपडेट
अतीक अहमद को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से झांसी, जालौन, बांदा रूट के जरिए चित्रकूट होते हुए प्रयागराज लाया जाएगा.
अतीक अहमद के काफिले को एक बार फिर से रोक दिया गया है. इससे पहले उदयपुर के ही ऋषभदेव पेट्रोल पंप पर काफिला रुका था.
9:02 मिनट को ऋषभदेव पेट्रोल पंप पर आराम करने के लिए उतारा गया
उदयपुर से कोटा तक के रास्ते में सभी टोल नाकों को काफिले के लिए फ्री कर दिया गया है. सभी टोल संचालकों को कहा गया है की गेट खुले रखें, काफिले की किसी गाड़ी को रोकें नहीं, हाथ ना दें. राजस्थान पुलिस लगातार इस रूट पर गश्त कर रही है. हाईवे के किनारे होटल संचालकों से भी कहा गया है कि कोई गेस्ट या गाड़ी हाईवे पर ना आएं.
माफिया डॉन अतीक अहमद का काफिला निकालने के लिए राजस्थान पुलिस ने उदयपुर से चित्तौड़ और चित्तौड़ से कोटा तक सभी टोल नाकों को हिदायत दी कि टोल गेट फुलेरा के काफिले को गुजारने के लिए काफिला रुके नहीं. राजस्थान पुलिस की कुछ गाड़ियां नेशनल हाईवे 27 पर चित्तौड़ से लेकर कोटा तक हाईवे को क्लियर करा रही हैं.
अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज ला रहे पुलिस के काफिले को उदयपुर के ऋषभदेव पेट्रोल पंप पर रोका गया है
अतीक अहमद को ले जाया जा रहा है प्रयागराज, यूपी पुलिस का काफिला राजस्थान में दाखिल हुआ. यूपी पुलिस का काफिला रतनपुर बॉर्डर से राजस्थान में घुसा. डूंगरपुर में किया प्रवेश
अतीक अहमद को ला रहा काफिला साबरकांठा में दाखिल हुआ. यूपी बॉर्डर तक राजस्थान पुलिस साथ रहेगी. रास्ते के सभी जिला SP को अलर्ट किया गया.
अतीक अहमद को ला रही टीम के सिर्फ 5 अधिकारियों के पास ही मोबाइल रहेगा. अधिकारियों की टीम साबरमती जेल पहुंची है. बज्र वाहन में तैनात पुलिसकर्मियों के पास मोबाइल नहीं रहेगा. सभी 40 पुलिस कांस्टेबल के मोबाइल जमा कराए गए हैं. माफिया अतीक को 45 सदस्यीय पुलिस टीम प्रयागराज ला रही है.
साबरमती जेल से लाया जा रहा अतीक अहमद
#WATCH | Gujarat: Mafia-turned-politician Atiq Ahmed (in white headgear) steps out of Sabarmati Jail as a team of Prayagraj Police takes him with them.
As per a UP Court’s order, the verdict in a kidnapping case will be pronounced on March 28. All accused in the case, including… pic.twitter.com/9kDMGYBFVC
— ANI (@ANI) March 26, 2023
यूपी पुलिस साबरमती जेल से लेकर प्रयागराज के लिए निकल चुकी है. इसका रूट कुछ इस तरह होगा.
NEWS 18 UP की खबर-अतीक का रूट
· साबरमती
· अहमदाबाद
· जोधपुर
· आगरा
· बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे होते हुए
· प्रयागराज
NEWS18UP की खबर के मुताबिक, अतीक अहमद का मेडिकल पूरा हो गया है. जेल प्रशासन कागजी कार्यवाई पूरी कर रहा है.
आनंद कुमार , डीजी (जेल) ने बताया कि माफिया से नेता बने अतीक अहमद को जेल में हाई-सिक्योरिटी बैरक में आइसोलेशन में रखा जाएगा. उनके सेल में सीसीटीवी कैमरा होगा. जेल कर्मचारियों को उनके रिकॉर्ड के आधार पर चुना और तैनात किया जाएगा, उनके पास बॉडी वियर कैमरे होंगे. प्रयागराज जेल कार्यालय व जेल मुख्यालय 24 घंटे निगरानी करेगा. प्रयागराज जेल में सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए को जेल मुख्यालय भेजा जा रहा है. (इनपुट ANI)
अहमदाबाद जेल से यूपी की जेल ट्रांसफर किए जाने के खिलाफ माफिया डॉन अतीक अहमद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी की बेंच करेगी उसकी याचिका पर मंगलवार 28 मार्च को सुनवाई करेगा.
दरअसल उमेश पाल हत्याकांड के बाद बाहुबली अतीक अहमद ने अपने एनकाउंटर की आशंका जताई है. अतीक ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की है कि उसे यूपी पुलिस के हवाले न किया जाए. अतीक फिलहाल अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है.
इस बीच खबर है कि अतीक अहमद की कस्टडी के मामले में पेच फंस गया है. इसे लेकर गुजरात के जेल एडीजी से यूपी पुलिस के अधिकारी संपर्क में हैं.
दरअसल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अतीक अहमद की कस्टडी साबरमती जेल को दी गई थी. ऐसे में प्रोडक्शन वारंट पर साबरमती जेल के अधिकारियों का कहना है सुप्रीम की गाइडलाइन फ़ॉलो होनी ज़रूरी है. वहीं अतीक भी अपनी कस्टडी यूपी पुलिस को देने पर आपत्ति जता रहा है.
उमेश पाल ने वर्ष 2007 में पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया था. इसी केस की पैरवी से लौटते वक्त इस साल 24 फरवरी को उमेश पाल की उसके घर के बाहर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी.
माफिया डॉन और पूर्व सांसद अतीक अहमद वर्ष 2006 में हुए उमेश पाल के अपहरण के मामले में मुख्य आरोपी है. इस केस में 28 मार्च को प्रयागराज कोर्ट का फैसला आना है, जिसमें अतीक का कोर्ट में मौजूद रहना है, इसीलिए पुलिस अतीक को लेने पहुंची है.
अतीक अहमद को वापस प्रयागराज लाने के लिए साबरमती जेल में अभी कानूनी प्रक्रिया चल रही है. उसके ख़त्म होने के बाद ही बख्तरबंद गाड़ी में अतीक को लेकर यूपी-एसटीएफ की टीम निकलेगी. हालांकि उन्होंने अपनी वापसी के रूट का खुलासा नहीं किया है.
बता दें कि माफिया डॉन और पूर्व सांसद अतीक अहमद वर्ष 2006 में हुए उमेश पाल के अपहरण के मामले में मुख्य आरोपी है. इस केस में 28 मार्च को प्रयागराज कोर्ट का फैसला आना है, जिसमें अतीक का कोर्ट में मौजूद रहना है.
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने बनाया गजब रिकॉर्ड, बिना 1 भी गेंद खेले रचा इतिहास, महेंद्र सिंह धोनी भी छूट गए पीछे
Shilpa Shetty B’day: 17 साल में किया था डेब्यू, 48 की उम्र में देती हैं फिटनेस गोल्स, अब ओटीटी पर जमाएंगी धाक
8 साउथ सुपरस्टार्स, लगा है 3000 करोड़ का दांव, 2023-24 में चलेगी आंधी, बॉलीवुड को बनाना होगा बड़ा गेम प्लान