अतीक अहमद के भाई खालिद अजमी उर्फ अशरफ ने आरोप लगाया है कि एक पुलिस अफसर ने उसे 2 हफ्ते में जेल से निकालकर निपटाने की धमकी दी है. (ANI Photo)
बरेली: साल 2006 के उमेश पाल अपहरण केस में प्रयागराज की एमपी/एमएलए कोर्ट का फैसला आने के बाद माफिया अतीक अहमद के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को वापस बरेली जेल भेज दिया गया. उसे मामले में पेशी के लिए बरेली से प्रयागराज लाया गया था. बरेली पहुंचने पर अशरफ ने जेल वैन में बैठे-बैठे मीडिया कर्मियों से बात की. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक उसने कहा कि यूपी पुलिस के किसी बड़े अफसर ने उसे धमकी दी है कि 2 सप्ताह के अंदर तुम्हें फिर से किसी बहाने जेल से बाहर निकालेंगे और तुम निपटा दिए जाओगे. अशरफ ने कहा कि वह उस पुलिस अधिकारी का नाम नहीं बता सकता, जिसने उसे धमकाया है.
दरअसल, प्रयागराज की एमपी/एमएलए कोर्ट में उमेश पाल अपहरण केस की 28 मार्च को सुनवाई हुई. अतीक को साबरमती जेल से और उसके भाई अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज लाकर कोर्ट में पेश किया गया था. दिनेश चंद्र शुक्ल की अदालत ने फैसला सुनाते हुए अतीक अहमद को उमेश पाल अपहरण केस में दोषी ठहराया और उसे 1 लाख रुपए के जुर्माने के साथ उम्रकैद की सजा सुनाई. अतीक के अलावा सौलत हनीफ, दिनेश पासी को भी कोर्ट ने दोषी माना और इन दोनों को भी 1 लाख रुपए के जुर्माने के साथ उम्रकैद की सजा सुनाई.
#WATCH| Atiq Ahmed’s brother Ashraf Ahmed brought to Bareilly jail
I’ve been threatened by an officer that I’ll be taken out of jail in 2 weeks & will be killed. Allegations levelled against me are fake. CM understands my pain as fake cases were also filed against him: Ashraf pic.twitter.com/Bs8EaRBxYy
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 28, 2023
साबरमती टू प्रयागराज: अतीक अहमद के काफिले का हुआ ‘एक्सीडेंट’, हादसे में चली गई एक ‘बेजुबान’ की जान!
वहीं, अशरफ समेत 7 को अदालत ने सबूतों के अभाव में दोषमुक्त करार दिया. कोर्ट का फैसला आने के बाद दोनों भाइयों को उनकी जेलों में वापस भेज दिया गया. अतीक ने सुनवाई के दौरान कोर्ट से गुहार लगाई थी कि उसे वानस साबरमती जेल भेजा जाए, यूपी की जेल में न रखा जाए. उमेश पाल की हत्या के आरोप पर अशरफ ने मीडिया से कहा कि मेरे परिवार के खिलाफ साजिश रची गई है. अतीक और खुद को माफिया कहे जाने पर अशरफ भड़क गया और कहा, ’तीन साल से मैं जेल में बंद हूं. आपको माफिया दिखता हूं. अतीक 5 बार विधायक और सांसद रहे हैं. मैं भी 1 बार विधायक रह चुका हूं. वह भी कई सालों से जेल में बंद हैं मैं कैसे किसी की हत्या की साजिश रच सकता हूं.’
पुलिस वैन में सिपाही पर भड़क गया अतीक अहमद, सता रहा मौत का डर, बोला- हमको प्रोग्राम मालूम है
अशरफ ने आरोप लगाया अतीक की पत्नी और उसकी भाभी शाइस्ता परवीन मेयर का चुनाव लड़ने वाली थीं और प्रचार में लगी थीं, इसलिए उनको फंसा दिया गया. उससे मीडिया कर्मियों ने सवाल किया गया कि उमेश पाल हत्याकांड से पहले 11 फरवरी को कौन लोग आपसे मिलने आए थे? इस पर उसने कहा कि मुझसे कौन मिलने आएगा, अधिवक्ता भी मिलने आते हैं तो एलआईयू बैठकर मुलाकात करवाती है. जेल में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, मैं कैसे साजिश रचूंगा.’ अशरफ ने कहा कि हाई कोर्ट का आदेश है कि जो भी कानूनी कार्रवाई होनी है, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जेल से हो सकती है, इसके बावजूद मुझे और मेरे भाई को जेल से बाहर निकाला गया.
.
Tags: Atiq Ahmed, Atiq Ahmed Case History, Khalid Azim Ashraf
RBSE 10th Result 2023: लक्ष्य की मेहनत का कमाल, मचाया सफलता का धमाल, 600 में से 597 मार्क्स हासिल किए
आम इंसान की तरह भारी भीड़ में केदारनाथ धाम में दिखी ये एक्ट्रेस, PICS शेयर कर बोली; 'महादेव की शरण में'
PHOTOS: महिला ने एक साथ दिया 3 बच्चों को जन्म, तीनों की हुई नॉर्मल डिलीवरी, गदगद हुआ परिवार-अस्पताल