Atique Ahmed Shifting News: उमेश पाल अपहरण केस में मुख्य आरोपी माफिया डॉन अतीक अहमद के नैनी जेल पहुंचने से पहले ही बैरक तैयार कर दी गई थी. यूपी के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने आगरा में मीडिया को बताया कि हमने हाई सिक्योरिटी की बैरक कल से ही तैयार कर रखी थी. डीआईजी को हमने कल ही वहां भेज दिया था. अतीक के भाई अशरफ को भी जेल में पहुंचा दिया गया है. इन दोनों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस के साथ-साथ खुफिया एजेंसी भी अलर्ट हो गई है और इस माफिया को कोर्ट में पेश करने से पहले कचहरी की सुरक्षा का खाका भी तैयार करने में पुलिस अधिकारी जुट गए हैं.
Atique Ahmed: यूपी के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि रविवार को ही नैनी जेल की सुरक्षा, माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की बैरक आदि को तैयार कर दिया गया था. डीआईजी को रविवार को जेल संबंधी कार्रवाई के लिए भेज दिया था. अब अतीक और उसके भाई अशरफ को जेल में पहुंचा दिया गया है. इन दोनों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. दोनों को लेकर पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने पूरे रास्ते चौकसी रखी. अतीक के भाई अशरफ को बरेली जेल से 9 घण्टे 50 मिनट में प्रयागराज के नैनी जेल लाया गया है. जिस तरह अतीक ने साबरमती जेल से बाहर निकलने से इनकार किया था उसी तरह अशरफ ने भी कोर्ट में अर्जी देकर मांग की थी कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 28 तारीख की सुनवाई की जाए. कोर्ट ने अशरफ की गुहार खारिज की इसीलिए बरेली से प्रयागराज लाया गया है. पुराने अपहरण मामले में अशरफ और अतीक के खिलाफ सजा का ऐलान होना है.
अधिक पढ़ें ...यूपी के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने आगरा में बताया कि अतीक अहमद और अशरफ को लेकर पहले से तैयारी रखी गई थी. एक डीआईजी को भेजकर जेल में सुरक्षा, बैरक और अन्य पहलुओं पर तैयारी कर ली गई थी. अतीक और उसका भाई अशरफ नैनी जेल पहुंच चुके हैं और कल उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. अपहरण मामले में उन्हें सजा सुनाई जा सकती है. जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि आज जैसे ही कोर्ट का आदेश हुआ कि अगर वह समय से पहुंचता है तो उसे जेल में ही रखा जाए. हम लोगों ने वहां बॉडीबोर्न कैमरे सीसीटीवी की व्यवस्था की है. सुरक्षा में तैनात अफसर उस पर निगरानी रखेंगे.
अतीक अहमद के भाई अशरफ को भी नैनी जेल पहुंचा दिया गया है. भारी सुरक्षा के बीच उसे सोमवार शाम नैनी जेल लाया गया. उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस अधिकारी कोर्ट और रास्ते में सुरक्षा इंतजाम को लेकर बैठक कर रहे हैं. इससे पहले अतीक अहमद को तलाशी लेने के बाद जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में भेज दिया गया था.
अतीक के नैनी जेल पहुंचते ही उसकी तलाशी ली गई. इसके बाद उसकी हाइट और वेट लिया गया. लंबे सफर के कारण अतीक के चेहरे पर थकान साफ नजर आ रही थी और वह जैसे ही अपनी बैरक में पहुंचा उसने अपनी पगड़ी उतारी और वह निढाल होकर लेट गया.
माफिया अतीक को लेकर आ रहा पुलिस का क़ाफ़िला नैनी जेल पहुंच गया है. उसकी चौकसी के लिए सीसीटीवी लगाए गए हैं. पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
माफिया अतीक को लेकर आ रहा पुलिस का क़ाफ़िला जेल से करीब 20 किमी दूर है. कुछ ही देर में वह जेल तक पहुंच जाएगा. जबकि उसके भाई अशरफ को भी पुलिस की एक टीम बरेली जेल से निकालकर प्रयागराज ला रही है. अशरफ कुंडा इलाके तक पहुंच गया है जो जेल करीब 70 किमी दूर है.
माफिया अतीक को लेकर आ रहा पुलिस का क़ाफ़िला प्रयागराज सीमा में दाखिल हो गया है. वह जेल से करीब 40 किमी दूर है. कुछ ही देर में वह जेल तक पहुंच जाएगा. जेल अधीक्षक के पास अतीक के संबंध में आदेश पहुंच चुके हैं. वहीं सीजेएम कोर्ट में भी सुनवाई शुरू होने वाली है.
माफिया अतीक अहमद से जुड़ी सबसे बड़ी ख़बर सामने आ रही है. सूत्रों का कहना है कि उमेश पाल हत्याकांड मामले भी माफिया अतीक पर शिकंजा कसेगा. पुलिस उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक से पूछताछ करेगी. इसके लिए सीजेएम कोर्ट में प्रयागराज पुलिस ने अर्जी दाखिल की है. पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ को लेकर कोर्ट से अनुमति मांगी है. इस संबंध में शाम 4.30 बजे पुलिस की याचिका पर सीजेएम कोर्ट में सुनवाई होगी. पुलिस की अर्जी में कहा गया है कि माफिया अतीक के खिलाफ अहम सबूत मिले हैं.
माफिया अतीक अहमद के प्रयागराज पहुंचने से पहले डीआईजी जेल ने नैनी सेंट्रल जेल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने धूमनगंज पुलिस के साथ नैनी जेली की उस हाई सिक्योरिटी बैरक का भी निरक्षण किया.
उधर अतीक के भाई अशरफ को प्रयागराज ला रही पुलिस का काफिला लखनऊ को पार कर गया. इस दौरान उसका काफिला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के सामने से गुजरा. वहीं News18 के सवाल पर उसने कहा कि जेल से निकला हूं और अपनी पेशी पर जा रहा हूं.
वहीं जब उसने सुरक्षा खतरे को लेकर सवाल किया गया तो उसने कहा, ‘काहे का खतरा, सुरक्षा में जा रहे हैं. गाड़ी क्यों पलटेगी, पंचर हो गई क्या.’
माफिया अतीक अहमद का काफिला अब बांदा पहुंच चुका है. अब यहां से प्रयागराज के नैनी जेल की दूरी 200 किलोमीटर से भी कम रह गई है. अतीक को नैनी जेल की हाई सेक्योरिटी सेल में रखा जाएगा, जहां 24 घंटे उस पर सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी.
माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज लाए जाने को लेकर पुलिस के साथ ही खुफिया एजेंसी भी अलर्ट हो गई है. एजेंसी से जुड़े अधिकारी अपने-अपने स्तर पर इनपुट जुटा रहे हैं. इसके साथ ही अतीक के करीबियों और सहयोगियों की गतिविधि पर भी नजर रखी जा रही है. माफिया को कोर्ट में पेश करने से पहले कचहरी की सुरक्षा का खाका भी तैयार करने में पुलिस अधिकारी जुट गए हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आईबी, SIO, LIU सहित दूसरी खुफिया एजेंसी के अधिकारी सतर्क हो गए. पुलिस के साथ समन्वय बनाकर वह इनपुट जुटाने और अधिकारियों के साथ साझा करने में लगे है. कहा जा रहा है कि प्रयागराज जिले में अतीक के प्रिजन वैन के प्रवेश करने पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी. इस दौरान अतीक के सहयोगियों पर विशेष नजर रखी जाएगी.
अतीक अहमद का काफिला जालौन जनपद से निकलकर अब बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर चल रहा है. यहां से प्रयागराज करीब 300 किलोमीटर दूर है. इस बीच नैनी जेल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. इसी जेल में पहले से बंद अतीक के बेटे को दूसरी सेल शिफ्ट किया गया है. वहीं खबर है कि अतीक के जानकार माने जाने वाले 17 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया.
माफिया अतीक अहमद को बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच प्रयागराज लाया जा रहा है. इस बीच बड़ी खबर यह सामने आई है कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी से अहमद के काफिले के गुजरने के दौरान पुलिस वैन एक मवेशी से टकरा गई. इसके चलते मवेशी की मौत हो गई. इसके बाद कुछ देर के लिए वैन के ड्राइवर ने भी वैन को रोक दिया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इस पूरे हादसे को कैमरे में कैद कर लिया. पढ़ें पूरी खबर
माफिया अतीक अहमद को लेकर उत्तर प्रदेश के जेल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति ने बड़ा बयान दिया है. न्यूज़ 18 से बात करते हुए जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि जेल प्रशासन ने अतीक के लिए हाई सिक्योरिटी बैरक तैयार की है. डीआईजी लगातार संपर्क में हैं. उच्च स्तर की मॉनिटरिंग के साथ जेल में कैमरे से सख्त निगरानी होगी.
अतीक अहमद को प्रयागराज लेकर आ रहा पुलिस का काफिला जालौन पहुंच चुका है. यहां पुलिस वाहनों को ईंधन भरवाने के लिए पेट्रोप पंप पर थोड़ी देर के लिए रोका गया. साबरमती जेल से लेकर अब तक पूरे रास्ते में पुलिस का काफिला 10वीं बार रुका. वहीं इसे लेकर पुलिस अधिकारी ने News18 से बातचीत में कहा कि अब उनका काफिला नहीं रुकेगा, सीधे प्रयागराज जाएगा.
उमेश पाल अपहरण केस में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को कोर्ट में पेश करने के लिए यूपी पुलिस की टीम उन्हें प्रयागराज ला रही है. इस बीच उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने मीडिया से बातचीत में इन दोनों आरोपियों को लेकर कहा कि जैसा आपने बोया वैसा आप काटेंगे. उन्होंने कहा, ‘सजा होनी चाहिये… जो उन्होंने किया है उसका भुगतान होना होना चाहिए… आज मेरा परिवार अकेला हो गया है उन्हें भी ये महसूस होना चाहिए.’
जया पाल ने कहा, ‘मेरे आदमी (पति) की निर्मम हत्या हुई है. इन गुनहगानों को उचित सजा मिलनी चाहिए. इनका अस्तित्व ख़त्म हो जाना चाहिए, ताकि अगला कोई भी टारगेट नहीं बने.
उमेश पाल अपहरण केस का एक अन्य आरोपी और गैंगस्टर अतीक अहमद के भाई अशरफ को लेकर आ रही पुलिस लखीमपुर के मैगलगंज थाना क्षेत्र में पहुंच चुकी है. इस बीच अतीक और अशरफ को नैनी जेल लाए जाने को लेकर डीआईजी जेल एके सिंह ने कहा, ‘अभी वह मेरा बंदी नहीं है. जब वह यहां आएगा तब रखेंगे.’
वहीं जेल में अतीक को रखने को लेकर की जा रही तैयारी को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा, ‘जेल हमेशा तैयार रहती है. तैयारी पूरी है. जब कोर्ट के आदेश होगा तो रखा जाएगा (अतीक और अशरफ को), अभी मेरे पास कोई आदेश नहीं आया है.’
माना जा रहा है कि अतीक अहमद शाम 5 बजे तक नैनी जेल पहुंच सकता है. पुलिस का काफिला उसे लेकर झांसी से लेकर निकल चुका है. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की तरफ़ अभी 90 किमी का सफ़र बचा है. वहीं बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के उरई कट से प्रयागराज नैनी जेल की कुल दूरी 312 किलोमीटर है, जिसे पूरा करने में करीब साढ़े 4 घंटे का समय लगेगा.
अतीक अहमद के आने से पहले ही नैनी जेल में सारी तैयारी कर ली गई है. उसको यहां हाई सिक्योरिटी सेल में रखा जाएगा, जहां चप्पे-चप्पे पर कैमरे की नजर रहेगी. जेल अधीक्षक ने किया इस सेल का निरीक्षण किया. उधर बरेली जेल से लाए जा रहे अतीक के भाई अशरफ को भी इसी नैनी जेल में ही रखा जाएगा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अशरफ को प्रयागराज लाने में अगर देर रात हो जाती है तो उसे पुलिस लाइन में रख सकते हैं.
वहीं पहले से इसी जेल मे बंद अतीक के बेटे अली को यहां हाई सिक्योरिटी सेल से हटाकर एक नंबर सर्किल में भेजा गया. इसके अलावा यहां बंद अतीक के करीबियों को भी अन्य बैरकों में शिफ्ट किया गया है.
अतीक अहमद को प्रयागराज लाने के रूट में बदलाव हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक, माफिया डॉन को जालौन से कानपुर देहात, कानपुर नगर, फ़तेहपुर के रास्ते प्रयागराज ले जाने पर विचार हो रहा है. इन सभी ज़िलों की पुलिस को अलर्ट पर रखा गया.
गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती सेंट्रल जेल से लेकर चली यूपी पुलिस की टीम नैनी जेल पहुंचने तक अलर्ट मोड में रही तो अतीक भी दहशत के कारण पूरे रास्ते करीब 23 घंटों के सफर में सो नहीं सका. जेल पहुंचते ही अतीक ने पगड़ी उतारी और वह निढाल होकर स्पेशल हाई सिक्योरिटी बैरक में लेट गया. जिसमें पचास बंदी रखे जाते हैं उसमें रखा गया है. यहां एक हेड जेल वार्डर, दो जेल वार्डर तैनात ने अतीक की तलाशी ली. जेल गेट पर मेटल डिटेक्टर से तलाशी हुई. अतीक को जेल का नॉर्मल खाना मिलेगा. वहीं इस केस के एक अन्य आरोपी व अतीक के भाई अशरफ को भी पुलिस एक टीम बरेली जेल से निकालकर प्रयागराज ला रही है. अशरफ मनसूराबाद इलाके तक पहुंच गया है. वहां से प्रयागराज की दूरी करीब 38 किमी है. इन दोनों कुख्यात अपराधियों के प्रयागराज पहुंचने से पहले ही नैनी जेल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई.
कल होगा सजा का ऐलान, सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा में जुटे अफसर
मंगलवार को MP/MLA कोर्ट में अशरफ और अतीक की पेशी होनी है. अतीक और अशरफ़ को कोर्ट में मंगलवार को पेश करने को लेकर प्रयागराज पुलिस और नैनी जेल के अफ़सरों के बीच बैठक होगी. इसमें अतीक,अशरफ़ को कोर्ट ले जाने के रास्ते और कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था और सुरक्षा कर्मियों की तैनातियों पर चर्चा होगी. वर्ष 2019 से साबरमती जेल में बंद अतीक को उमेश पाल के अपहरण के एक पुराने मामले में वापस प्रयागराज लाया गया है, जिसमें वह मुख्य आरोपी है. अतीक को इस मामले में 28 मार्च को सुबह 11 बजे प्रयागराज कोर्ट में पेश किया जाएगा. अतीक के भाई अशरफ को भी इसी जेल में रखा गया है. अतीक अहमद वर्ष 2005 में तत्कालीन बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है. उसके खिलाफ उमेश पाल की हत्या के मामले में हाल ही में मामला दर्ज किया गया था.
अब WhatsApp पर मिलेगा मेट्रो टिकट, कतार में लगने की झंझट से मिला छुटकारा, बेहद आसान है बुकिंग का तरीका
डायरेक्टर के साथ कोई नहीं करना चाह रहा था काम, सलमान की हुई फिल्म में एंट्री, बनी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर
गर्मी की छुट्टियों में चलो कटरा और काशी, दिल्ली से दौड़ेंगी 5 समर स्पेशल ट्रेन, ये रही रूट और किराये की डिटेल