कर्नाटक के मंगलुरु में हिंदू युवती के जबरन धर्मांतरण के प्रयास में तीन लोगों पर केस दर्ज. (सांकेतिक फोटो)
मंगलुरु: कर्नाटक के मंगलुरु में एक महिला के जबरन धर्मांतरण कराने के प्रयास का मामला सामने आया है. मंगलुरु की महिला पुलिस ने यहां एक हिंदू महिला का जबरन धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करने के आरोप में एक महिला डॉक्टर समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़िता शिवानी (22) की मां की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और कर्नाटक धार्मिक स्वतंत्रता अधिकार संरक्षण अध्यादेश, 2022 की धारा तीन और पांच के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
पुलिस ने आरोपियों की पहचान खलील, डॉ. जमीला और ऐमन के रूप में की है. पीड़िता की मां द्वारा दायर शिकायत के अनुसार, एक फैंसी स्टोर में काम करने वाली शिवानी, खलील की एक दुकान पर अपना मोबाइल फोन रिचार्ज करवाती थी. जिसने उससे दोस्ती की और वादा किया कि वह 2021 में उसे बेहतर वेतन के साथ अच्छी नौकरी दिलाएगा.
पीड़िता के मां की शिकायत पर केस दर्ज
पीड़िता की मां द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार खलील शिवानी को अपने रिश्तेदार के घर ले गया, जहां उसका नाम बदलकर आयशा रखने के बाद, उसे कथित तौर पर नमाज अदा करने और कुरान पढ़ने के लिए मजबूर किया गया. शिकायत में कहा गया है कि खलील ने कथित तौर पर उसका यौन शोषण भी किया था. पूरे मामले में फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Conversion case, Karnataka News, Mangaluru news