Ahmedabad: आयशा का सुसाइड नोट आया सामने, लिखा- आरिफ तुमने 2 जिंदगियां बर्बाद कर दीं

आयशा का सुसाइड नोट आया सामने. (Pic- News18)
Ayesha Suicide Case: आयशा ने यह सुसाइड नोट अपने पति आरिफ खान के लिए लिखा था. उसके इस पत्र को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया है.
- News18Hindi
- Last Updated: March 7, 2021, 5:51 PM IST
अहमदाबाद. गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में साबरमती रिवर फ्रंट पर खुद का वीडियो बनाकर सुसाइड करने वाली आयशा (Ayesha Suicide note) का अब सुसाइड नोट सामने आ गया है. आयशा ने यह सुसाइड नोट अपने पति आरिफ खान के लिए लिखा था. उसके इस पत्र को शनिवार को कोर्ट में पेश कर दिया गया है. इस सुसाइड नोट में आयशा ने आरिफ के लिए कई बातें लिखी हैं. उसने लिखा है, 'मैं तुमसे प्यार करती हूं. आरिफ तुमने 2 जिंदगियां बर्बाद कर दीं.'
आयशा ने सुसाइड नोट में लिखा है, 'माय लव आरु (आरिफ). ऐसी कई चीजें हैं जो मैंने नहीं कीं. मुझे बहुत गलत लगा कि तुमने मेरा नाम आसिफ के साथ जोड़ दिया. आसिफ मेरा सबसे अच्छा दोस्त और सबसे अच्छा भाई है. जब मुझे 4 दिन के लिए एक कमरे में बंद कर दिया गया था, तो खाने के लिए पूछने वाला तक कोई नहीं था. जब मैं प्रेग्नेंट थी, तो आप नहीं आए. जब आप आए, तो आपने मुझे पीटा. इससे मेरे लिटिल आरू की मौत हो गई. अब मैं उसके पास जा रही हूं.'
आयशा ने पत्र में आगे लिखा है, 'मैंने कभी धोखा नहीं किया है. हंसती-खेलती 2 जिंदगियां बर्बाद हो गई हैं. मैं गलत नहीं थी, गलत आपका स्वभाव था. मैं तुम्हारी आंखों पर फिदा थी, लेकिन क्यों, ये मैं आपको अगले जन्म में बताऊंगी. लव यू आपकी पत्नी आयशा.'

बता दें कि आयशा के पति आरिफ खान को इस केस में गिरफ्तार किया गया था. उसकी 3 दिन की पुलिस रिमांड पूरी हो चुकी है. पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया, लेकिन पुलिस की ओर से उसकी रिमांड नहीं मांगी गई. इसके बाद कोर्ट ने आरिफ को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. जानकारी के अनुसार पुलिस अब आयशा के वकील की ओर से पेश किए गए सुसाइड नोट के आधार पर आगे की जांच करेगी.
आयशा ने सुसाइड नोट में लिखा है, 'माय लव आरु (आरिफ). ऐसी कई चीजें हैं जो मैंने नहीं कीं. मुझे बहुत गलत लगा कि तुमने मेरा नाम आसिफ के साथ जोड़ दिया. आसिफ मेरा सबसे अच्छा दोस्त और सबसे अच्छा भाई है. जब मुझे 4 दिन के लिए एक कमरे में बंद कर दिया गया था, तो खाने के लिए पूछने वाला तक कोई नहीं था. जब मैं प्रेग्नेंट थी, तो आप नहीं आए. जब आप आए, तो आपने मुझे पीटा. इससे मेरे लिटिल आरू की मौत हो गई. अब मैं उसके पास जा रही हूं.'


आयशा का लेटर आया सामने. (Pic- News18)
बता दें कि आयशा के पति आरिफ खान को इस केस में गिरफ्तार किया गया था. उसकी 3 दिन की पुलिस रिमांड पूरी हो चुकी है. पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया, लेकिन पुलिस की ओर से उसकी रिमांड नहीं मांगी गई. इसके बाद कोर्ट ने आरिफ को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. जानकारी के अनुसार पुलिस अब आयशा के वकील की ओर से पेश किए गए सुसाइड नोट के आधार पर आगे की जांच करेगी.