सांप्रदायिक हिंसा पर
अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की टिप्पणी पर बाबा रामदेव ने कहा कि वह देश का स्वाभिमान कम करने की कोशिश कर रहे हैं. रामदेव ने कहा, 'नसीरुद्दीन शाह को आम आदमी से मिले प्यार के चलते प्रसिद्धि मिली है. मुझे कहीं कोई सांप्रदायिक असहिष्णुता नहीं दिखाई देती. वास्तव में मुझे राजनीतिक असहिष्णुता दिखती है. मेरा मानना है कि भारत पर सांप्रदायिक असहिष्णु होने का आरोप लगाना देश का स्वाभिमान गिराने के बराबर है.'
योग गुरु ने कहा कि ऐसा कोई देश नहीं जहां कोई आतंरिक हिंसा और असहिष्णुता नहीं है लेकिन कोई भी अपने देश पर आरोप नहीं लगाता. उन्होंने कहा, 'अपने ही देश पर सांप्रदायिक असहिष्णुता का आरोप लगाना अपमानजनक, कृतघ्न और देशद्रोह के बराबर है.'
यह भी पढ़ें:
दुल्हन ने बच्चों के साथ आए जोड़े को बैरंग लौटाया, यह है वजह
अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने प्रत्यक्ष तौर पर हाल ही में भीड़ द्वारा की गई हिंसा का हवाला देते हुए कहा था कि कई जगहों पर एक गाय की मौत को एक पुलिस अधिकारी की हत्या से ज्यादा तवज्जो दी गई. अभिनेता ने अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई. उनका कहना है कि उन्होंने अपने बच्चों को किसी खास धर्म की शिक्षा नहीं दी है.
यह भी पढ़ें:
सुषमा स्वराज के इस ट्वीट पर चकराए सोशल मीडिया यूजर्स
शाह 'कारवां-ए-मोहब्बत इंडिया' द्वारा किए गए वीडियो साक्षात्कार में यह टिप्पणी कर रहे थे. इस संगठन ने सोमवार को यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो पोस्ट किया है. अभिनेता का कहना है कि ‘जहर फैलाया जा चुका है’ और अब इसे रोक पाना मुश्किल होगा.
उन्होंने कहा, ‘इस जिन्न को वापस बोतल में बंद करना मुश्किल होगा. जो कानून को अपने हाथों में ले रहे हैं, उन्हें खुली छूट दे दे गई है. कई क्षेत्रों में हम यह देख रहे हैं कि एक गाय की मौत को एक पुलिस अधिकारी की मौत से ज्यादा तवज्जो दी गई.'
यह भी पढ़ें:
इंडोनेशिया सुनामी: बीच पर परफॉर्म कर रहे रॉक बैंड को बहा ले गई लहरें- देखें Videoब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Baba ramdev, Intolerance, Naseeruddin shah
FIRST PUBLISHED : December 23, 2018, 17:29 IST