सोशल मीडिया पर एक बच्ची की मुस्कान (Baby Girl Smile) लाखों यूजर्स को आकर्षित कर रही है. दरअसल इस बच्ची का जन्म एक दुर्लभ जन्मजात विसंगति (Rare Disease) के साथ हुआ है. दिसंबर 2021 में पैदा हुई आयला समर मुचा बायलेटरल माइक्रोस्टोमिया से पीड़ित है. यह एक अति-दुर्लभ विकार है जो कि चेहरे की खूबसूरती और ऑरल एक्टिविटी को प्रभावित करती है.
इस बीमारी के कारण यह बच्ची हमेशा मुस्कुराती है और इस वजह से वह टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर एक स्टार बन गई है. इस बच्ची के माता-पिता को डॉक्टर ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान आयला इस दुर्लभ विकार से ग्रसित हो गई थी. न्यूयॉर्क पोस्ट से बात करते हुए बच्ची की मां ने कहा कि, इससे पहले मैंने इस बीमारी के बारे में कभी नहीं सुना था और ना किसी ऐसे बच्चे से मिली थी जो इस तरह के विकार से पीड़ित हो.
क्लेफ्ट पैलेट-क्रैनियोफेशियल जर्नल में प्रकाशित 2007 के एक अध्ययन के अनुसार, दुनिया भर में इस दुर्लभ बीमारी के केवल 14 मामले सामने आए हैं.
आयला के माता-पिता बच्ची की बेहतर जिंदगी और बीमारी के इलाज के लिए सर्जरी के बारे में डॉक्टरों से बात कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर वे इस दुर्लभ बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे हैं और अपना अनुभव शेयर कर रहे हैं.
वहीं डॉक्टर्स ने सर्जरी की सलाह दी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आयला के बड़ी होने पर उसका चेहरा और मुंह सही तरीके से काम कर सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Baby Care, Instagram Post, Viral story