होम /न्यूज /राष्ट्र /'बहनजी' ने छोड़ दिया, इसलिए अब 'दीदी' को याद करेंगे राहुल गांधी: BJP

'बहनजी' ने छोड़ दिया, इसलिए अब 'दीदी' को याद करेंगे राहुल गांधी: BJP

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (PTI)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (PTI)

बीजेपी की इस टिप्पणी में संभवत: 'बहनजी' का जिक्र बसपा प्रमुख मायावती और 'दीदी' का जिक्र पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममत ...अधिक पढ़ें

    तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी की विपक्षी दलों की रैली का समर्थन करने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर शुक्रवार को बीजेपी ने तंज कसे. बीजेपी ने कहा कि यह स्वभाविक है कि ‘बहनजी’के छोड़ने के बाद राहुल गांधी ‘दीदी’को याद करेंगे.

    कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड मैदान में शनिवार को बीजेपी के खिलाफ होने वाली इस रैली में 20 से अधिक विपक्षी दलों के नेताओं के शरीक होने की उम्मीद है. बीजेपी की इस टिप्पणी में संभवत: 'बहनजी' का जिक्र बसपा प्रमुख मायावती और 'दीदी' का जिक्र पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए किया गया है.

    महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देगी गहलोत सरकार, असेंबली में आएगा प्रस्‍ताव

    केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रैली से भगवा पार्टियों के प्रतिद्वंद्वियों के बारे में यह खुलासा होता है कि वे अपने बूते मुकाबला नहीं कर सकते हैं.

    यह पूछे जाने पर कि क्या ममता को राहुल के समर्थन पत्र से विपक्ष की मजबूती प्रदर्शित होती है, स्मृति ने जवाब दिया, ‘जब बहनजी ने उन्हें छोड़ दिया, तब यह स्वभाविक है कि वह दीदी (ममता) को याद करेंगे.’

    उन्होंने उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा के हाल ही में गठबंधन की घोषणा किए जाने की ओर संभवत: इशारा करते हुए यह कहा. दरअसल, यूपी में दोनों दलों (सपा और बसपा) ने गठबंधन में कांग्रेस को शामिल नहीं किया है.

    कांग्रेस की बैठक में नहीं पहुंचे 4 'बागी' MLA, कर्नाटक सरकार में बढ़ी चिंता

    केंद्रीय मंत्री ने भरोसा जताया कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करेंगे. उन्होंने कहा कि उन्होंने (मोदी ने) अक्सर ही इस बात पर जोर दिया है कि देश को एक मजबूत सरकार चाहिए, ना कि एक मजबूर सरकार.

    उन्होंने रैली का जिक्र करते हुए कहा, ‘विपक्षी दल बार-बार कह रहे हैं कि वे बीजेपी से अकेले नहीं लड़ सकते और इससे उनकी नाकामी उजागर होती है.’ (PTI इनपुट)

    एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी  WhatsApp अपडेट्स.

    Tags: Akhilesh yadav, BSP, Mamata banerjee, Rahul gandhi

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें