होम /न्यूज /राष्ट्र /बसवराज बोम्मई का आरोप, कहा-कांग्रेस की सरकार, आलाकमान के लिए एटीएम जैसी थी

बसवराज बोम्मई का आरोप, कहा-कांग्रेस की सरकार, आलाकमान के लिए एटीएम जैसी थी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कांग्रेस पर आरोप लगाए. (ANI)

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कांग्रेस पर आरोप लगाए. (ANI)

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (CM Basavaraj Bommai) ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया राज्य की पिछली कांग्रेस सरकार अ ...अधिक पढ़ें

हूविना हदागली (कर्नाटक). कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (CM Basavaraj Bommai) ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया राज्य की पिछली कांग्रेस सरकार अपने आलाकमान के लिए एक एटीएम (पैसा निकालने वाली मशीन) थी और पार्टी दूसरी जगह चुनाव लड़ने के लिए राज्य का पैसा सूटकेस में रखकर ले जाती थी. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर विश्वासघात करने का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने 1999 में झूठे वादे करके बेल्लारी से लोकसभा चुनाव लड़ा था और फिर गांधी परिवार के गढ़ उत्तर प्रदेश के अमेठी के लिए सीट छोड़ दी थी. सोनिया ने साथ ही अमेठी से भी चुनाव लड़ा था और जीत गईं थीं.

बोम्मई ने कहा, ‘उन्होंने (कांग्रेस) आरोप लगाया यहां की भाजपा सरकार अपने आलाकमान को पैसा दे रही है. पूर्व मुख्यमंत्री (सिद्धारमैया) अपने अनुभव से ऐसी बातें कह रहे हैं, क्योंकि वह पांच साल पहले (2013-18 में) कांग्रेस आलाकमान को पैसे देने की प्रथा का पालन करते थे. ऐसी संस्कृति भाजपा में नहीं है. ऐसी परंपरा और इतिहास कांग्रेस पार्टी और उसके आलाकमान में रही है. भाजपा की ‘जन संकल्प यात्रा’ के तहत यहां एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की पांच साल की सरकार पार्टी आलाकमान के लिए एटीएम की तरह थी और अगर कहीं और चुनाव होते थे, तो यहां से सूटकेस में पैसे भेजे जाते थे.

Tags: CM Basavaraj Bommai, Congress

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें