होम /न्यूज /राष्ट्र /दिवाली से पहले बंगाल की खाड़ी में आएगा चक्रवाती तूफान! कहां होगा असर-कितना मचाएगा कहर? जानें सब

दिवाली से पहले बंगाल की खाड़ी में आएगा चक्रवाती तूफान! कहां होगा असर-कितना मचाएगा कहर? जानें सब

Bay of Bengal cyclone: रविवार को ओडिशा तट से टकरा सकता है चक्रवात तूफान (फोटो क्रेडिट-एपी)

Bay of Bengal cyclone: रविवार को ओडिशा तट से टकरा सकता है चक्रवात तूफान (फोटो क्रेडिट-एपी)

Bay of Bengal Cyclone Update: भारत में दिवाली के आसपास एक और चक्रवाती तूफान के आने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने कहा कि र ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: दिवाली से ठीक पहले देश में एक और चक्रवाती तूफान दस्तक देने को तैयार है. बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान के आने से देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल सकता है. आईएमडी यानी मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती तूफान बन रहा है, जिसके रविवार को तट से टकराने की आशंका है. मौसम विभाग ने कहा कि रविवार देर रात तक पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान के और तेज होने की आशंका है. अगर उष्णकटिबंधीय तूफान पूर्वानुमान के अनुसार चक्रवात में बदलता है तो इसे ‘सितरंग’ कहा जाएगा, जो थाईलैंड द्वारा सुझाया गया नाम है. इस तूफान का असर बंगाल से लेकर ओडिशा तक देखने को मिल सकता है.

क्या होगी चक्रवाती तूफान के दौरान हवा की स्पीड
मौसम विभाग उत्तरी अंडमान समुद्र के ऊपर बन रही मौसम प्रणाली पर नजर रख रहा है, जिसके शनिवार तक दबाव में केंद्रित होने की संभावना है, जिसमें हवा की गति करीब 50 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है. मौसम प्रणाली बुधवार को चक्रवाती प्रवाह थी और आज यानी गुरुवार तक दक्षिण-पूर्व और इससे सटे पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव क्षेत्र में बनने की संभावना है. माना जा रहा है कि चक्रवाती तूफान के दौरान हवा की स्पीड 45-55 किमी प्रतिघंटा हो सकती है.

बंगाल की खाड़ी पर बनने वाला इस साल का दूसरा तूफान
अगर चक्रवाती तूफान आता है तो यह इस साल बंगाल की खाड़ी पर बनने वाला दूसरा चक्रवाती तूफान होगा. इससे पहले मई की शुरुआत में आसनी नामक तूफान आया था. वहीं, ओडिशा में 2021 में कम से कम तीन बड़े तूफान आए हैं, जिनमें यास (मई), गुलाब (सितंबर) और जवाद (दिसंबर) शामिल हैं. आईएमडी ने मछुआरों को सलाह दी कि वे 22 अक्टूबर से पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तरी बंगाल की खाड़ी में न जाएं और 23 अक्टूबर से ओडिशा तट से दूर रहें.

चक्रवात की सटीक जानकारी के लिए करना होगा इंतजार
वहीं, आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद ही तूफान की तीव्रता और उसकी दिशा पर सटीक भविष्यवाणी की जा सकती है. चक्रवाती तूफान का कितना और कहां-कहां, कैसा प्रभाव पड़ेगा, इसकी सटीक जानकारी के लिए 22 अक्टूबर तक का इंतजार करना होगा. मौसम विभाग ने बंगाल और ओडिशा में 23 अक्टूबर से पहले बारिश की भविष्यवाणी नहीं की है. हालांकि, 23 अक्टूबर से पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय जिलों में बारिश होने की संभावना है.

ओडिशा में अलर्ट जारी, यहां वीकेंड में हो सकती है बारिश
इतना ही नहीं, यह अनुमान जताया जा रहा है कि चक्रवाती तूफान आने पर पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड समेत बिहार के मौसम पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है और वीकेंड में इस चक्रवात की वजह से बारिश भी हो सकती है. हालांकि, मौसम वैज्ञानिक शरत साहू ने कहा कि 22 अक्टूबर तक चक्रवाती तूफान को लेकर तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी और ऐसे में इसकी सटीकता की भविष्यवाणी भी की जा सकती है. बहरहाल, ओडिशा सरकार ने इस पूर्वानुमान के मद्देनजर 23 से 25 अक्टूबर के बीच सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है और राज्य ने 7 तटीय जिलों को अलर्ट पर रखा है.

Tags: Bay of Bengal Cyclone, Cyclone updates, Odisha news, West bengal

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें