होम /न्यूज /राष्ट्र /BBC ‘आदतन अपराधी’, पहले भी उठाता रहा है भारत की क्षेत्रीय अखंडता पर सवाल: अनिल एंटनी

BBC ‘आदतन अपराधी’, पहले भी उठाता रहा है भारत की क्षेत्रीय अखंडता पर सवाल: अनिल एंटनी

पूर्व रक्षामंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी

पूर्व रक्षामंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी

BBC Documentry Row: अनिल एंटनी ने अपने ट्वीट में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ...अधिक पढ़ें

तिरुवनंतपुरम. पूर्व रक्षामंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी (Anil Antony) ने रविवार को बीबीसी समाचार चैनल को ‘आदतन अपराधी’ करार देते हुए कहा कि वह पूर्व में भी भारत की क्षेत्रीय अखंडता पर सवाल उठाता रहा है. अनिल का यह बयान वर्ष 2002 के गुजरात दंगे (Gujarat Riots) पर बीबीसी के विवादित वृत्तचित्र (BBC Documentry) के खिलाफ दिए गए बयान के कुछ दिनों बाद आया है. इस वृत्तचित्र से देश में सियासी तूफान खड़ा हो गया है.

अनिल एंटनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर बीबीसी के खिलाफ अपना हमला जारी रखा और कश्मीर के बिना भारत का मानचित्र जारी करने जैसी ‘पूर्व की शरारतों’ का उदाहरण दिया. उन्होंने अपने ट्वीट में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को टैग करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा और बीबीसी को ‘मौजूदा कांग्रेस’ का ‘सटीक भागीदार’ और साझेदार करार दिया.

ये भी पढ़ें- PM नरेंद्र मोदी की मंत्रियों को नसीहत- सरकार के कामकाज को घर-घर तक पहुंचाएं

अनिल एंटनी ने किया ये ट्वीट
अनिल ने ट्वीट किया, ‘‘बीबीसी की पूर्व में की गई कुछ शरारतें, वह भारत की क्षेत्रीय अखंडता पर सवाल उठाने का आदतन दोषी है, जिसने कश्मीर के बिना भारत का खंडित मानचित्र जारी किया. निहित स्वार्थों के बिना स्वतंत्र मीडिया वास्तव में, मौजूदा कांग्रेस का सटीक भागीदार और सहयोगी है. @ जयराम रमेश @ सुप्रिया श्रीनेत.’’

अनिल एंटनी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

रमेश ने हाल में अनिल पर उनका नाम लिए बिना निशाना साधा था और आरोप लगाया था कि वह कांग्रेस और भारत जोड़ो यात्रा के प्रति अपने ‘कर्तव्यों’ को नजरअंदाज कर रहे हैं.

गौरतलब है कि अनिल ने इस सप्ताह की शुरुआत में 2002 गुजरात दंगों पर तैयार वृत्तचित्र का विरोध किया था. उन्होंने कहा था कि भारतीय संस्थाओं के ऊपर ब्रिटिश प्रसारक के रुख को रखना देश की संप्रभुता को ‘‘कमतर’’ करेगा.

अनिल के रुख से उत्पन्न विवाद के बाद उन्होंने केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डिजिटल मीडिया प्रकोष्ठ और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया और डिजिटल संचार प्रकोष्ठ से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता नहीं छोड़ी है.

Tags: AK Antony, BJP, Congress

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें