पुरुलिया की एक 15 साल की लड़की ने चाइल्डलाइन को फोन कर अपनी शादी को रुकवाया. (News18)
पुरुलिया. पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के एक दूर-दराज के गांव की रहने वाली एक 15 साल की लड़की ने चाइल्डलाइन को समय रहते फोन कर दिया. जिससे किशोरी की बालिग होने से पहले ही उसकी शादी करने में जुटे उसके घरवालों को ऐसा करने से रोकने में सफलता मिल सकी. काशीपुर इलाके की पूर्णिमा लोहार (बदला हुआ नाम) एक स्थानीय ‘कन्याश्री’ क्लब की सदस्य है. जो सामाजिक बुराइयों के बारे में जागरूकता पैदा करता है. इसके कारण पूर्णिमा लोहार ये अच्छी तरह जानती थी कि शादी करने की कानूनी उम्र 18 साल है.
कोलकाता से 260 किलोमीटर दूर डोबापारा में पूर्णिमा लोहार एक आंगनवाड़ी केंद्र पर लगातार जाती रहती थी. इस दौरान उसने आशा और यूनिसेफ के प्रशिक्षकों से बाल विवाह की बुराइयों के बारे में जानकारी हासिल की थी. कुछ महीने पहले जब उसे यह लगा कि उसके घरवाले जल्द ही उसकी शादी कर सकते हैं, तो फिर उसने निर्णायक कदम उठाने का फैसला किया. लड़की ने तुरंत 1098 डायल किया और चाइल्डलाइन को सूचित किया कि उसके माता-पिता उसकी पढ़ाई जारी रखने और नर्स बनने की इच्छा के बावजूद जबरन उसकी शादी कर रहे हैं.
बिहार, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा में 40 फीसदी महिलाओं का विवाह 18 वर्ष से कम उम्र में हुआ: सर्वेक्षण
पूर्णिमा लोहार ने बताया कि ‘जैसे ही मैंने चाइल्ड हेल्पलाइन पर कॉल किया, किसी ने मेरा नाम, पता और अन्य जानकारी मांगी. इसके बाद प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मेरे घर गए और मेरे माता-पिता को मेरी शादी नहीं करने के लिए राजी किया क्योंकि मैं नाबालिग हूं.’ गौरतलब है कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस) के एक सर्वे में पाया गया है कि पश्चिम बंगाल में बाल विवाह की घटनाएं बहुत ज्यादा हैं. इस राज्य मे 40 फीसद महिलाओं की शादी बालिग होने से पहले ही हो जाती है. इसके अलावा बिहार और त्रिपुरा में भी 40 प्रतिशत से ज्यादा महिलाओं का विवाह 18 साल से कम उम्र में हो जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bengal, Child marriage, Child marriage in India, Girl
अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के साथ कराया रोमांटिक फोटोशूट, दिखाई अपने आलीशान घर की झलक, देखें इनसाइड PHOTOS
Positive Story: झुग्गियों में पले-बढ़े, दिल्ली पुलिस में बने कांस्टेबल, शुरू की 'थान सिंह की पाठशाला'
JAISLMER: अभ्यास के दौरान 3 मिसाइलें मिसफायर होने से फैली सनसनी, 2 खेत में मिलीं, एक की तलाश जारी