बेंगलुरु. चोर पूरी तैयारी के साथ एटीएम मशीन से पैसा उड़ाने के लिए पहुंचे थे. मगर एक गलती की वजह से 19 लाख रुपये जलकर खाक हो गए. पुलिस के मुताबिक, 14 से 16 मई के बीच बेंगलुरु शहर के परप्पना अग्रहारा के पास होसा रोड पर स्थित केनरा बैंक एटीएम से चोरों ने पैसा चुराने की कोशिश की थी. पुलिस का कहना है कि अज्ञात चोरों ने एटीएम मशीन को गैस कटर से खोलने का प्रयास किया था. इसी क्रम में वहां आग लग गई और एटीएम में रखे 19 लाख रुपये जल गए.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि एटीएम का रखरखाव करने वाले फर्म ने घटना के एक सप्ताह बाद शिकायत दर्ज कराई. पुलिस के अनुसार, एटीएम के अंदर 100 रुपये के 2,965 नोट, 200 रुपये के 1,911 नोट और 500 रुपये के 2,573 नोट थे. इस तरह कुल मिलाकर 19.65 लाख रुपये नष्ट हो गए. परप्पना अग्रहारा पुलिस ने निजी फर्म एफएसएस के प्रबंधक राजा जी की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 380 (चोरी) और 511 (आजीवन कारावास या अन्य कारावास के साथ दंडनीय अपराध करने का प्रयास करने की सजा) के तहत मामला दर्ज किया है.
क्यों हुई शिकायत दर्ज कराने में देरी
राजा ने पुलिस को बताया कि उन्हें अपनी कंपनी की कानूनी टीम के साथ इस मामले पर चर्चा करनी थी और यही कारण था कि शिकायत दर्ज करने में देरी हुई. वहीं पुलिस ने कहा, ‘शिकायतकर्ता को घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद उन्हें सूचित करना चाहिए था. उन्होंने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध नहीं कराया है’.
कंपनी को नोटिस
एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि उन्होंने राजा को थाने बुलाकर घटना के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही पुलिस ने यह भी बताया कि जल्द ही कंपनी को भी नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण और घटना के बारे में अधिक जानकारी मांगी जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: ATM Theft, Bengaluru, Crime News