होम /न्यूज /राष्ट्र /पति के देर से घर लौटने पर हुआ था झगड़ा, वेल्डर ने पत्नी को गला घोंट कर मार दिया

पति के देर से घर लौटने पर हुआ था झगड़ा, वेल्डर ने पत्नी को गला घोंट कर मार दिया

पति के देर से घर लौटने से विवाद हुआ था. वेल्डर पति ने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी. (सांकेतिक तस्वीर)

पति के देर से घर लौटने से विवाद हुआ था. वेल्डर पति ने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी. (सांकेतिक तस्वीर)

बेंगलुरु के बेगूर में वेल्डर ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. पति के देर से लौटने को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

हाइलाइट्स

पति के देर से घर लौटने पर विवाद शुरू हुआ था.
पड़ोसियों से कहा कि हार्ट अटैक से पत्नी की मौत हुई.
मकान मालिक के सामने गुनाह कबूल किया.

बेंगलुरु. बेगूर शहर के पास चाउदेश्वरी नगर में एक वेल्डर ने घरेलू झगड़े में पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी की पहचान 28 साल के मनु केएम के रूप में की गई है. मनु ने रविवार (25 सितंबर) को पारिवारिक झगड़े में पत्नी संगीता की गला दबाकर हत्या कर दी और पड़ोसियों से कहा कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले की शिकायत पुलिस से मनु केएम के मकान मालिक शिवराम रेड्डी ने की. जबकि मनु ने सारे पड़ोसियों को यह बताया कि उसकी पत्नी की मृत्यु हार्टअटैक के कारण हुई थी.

मकान मालिक के सामने हत्या की बात स्वीकार की 
पुलिस को शिकायतकर्ता शिवराम रेड्डी ने बताया कि रविवार की शाम करीब 7:30 बजे मनु पत्नी संगीता को घर से बाहर लाया और पड़ोसियों से कहा कि उसे दिल का दौरा पड़ा है. वह उसे अस्पताल ले गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शिवराम रेड्डी ने दावा किया कि मनु ने बाद में रेड्डी के सामने पत्नी की हत्या की बात कबूल की. मनु ने रेड्डी से कहा था कि लड़ाई के दौरान उसने ही अपनी पत्नी को जान से मार दिया.

देर से घर लौटा था पति
रेड्डी ने बताया कि संगीता अपने पति मनु का महालय अमावस्या के दिन जल्दी घर आने का इंतजार कर रही थी. लेकिन वह शाम को देर से घर आया. इस बात को लेकर दोनों के बीच में विवाद शुरू हो गया. उनके बीच बहस इतनी बढ़ गई कि मनु ने उसका सिर दीवार से दे मारा. इसके बाद गला दबाकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने मनु के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

Tags: Bangalore, Brutal crime, Wife murder

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें