पुलिस ने भोजनालय के मालिक फकरू खान असरफ खान के खिलाफ मामला दर्ज किया. (सांकेतिक तस्वीर)
बेंगलुरु: बिहार के एक इलेक्ट्रीशियन ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या कर शव को शिरडी घाट पर फेंक दिया. सूत्रों से पता चला है कि पत्नी ने सेक्स से इनकार करते हुए कहा था कि वह (पति) असभ्य है. हत्या के बाद व्यक्ति ने पुलिस थाने जाकर शिकायत की कि उसकी पत्नी 9 महीने से लापता है. पुलिस को कुछ गड़बड़ लगा तो उन्होंने शख्स पर पूछताछ के दौरान दबाव बनाया तो उसने अपनी सारी करतूतें उगल दीं.
पुलिस ने आरोपी पृथ्वीराज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका एक साथी अभी भी फरार है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ज्योति उसके साथ जानवर जैसा व्यवहार करती थी और शादी के समय उसकी पत्नी ने उम्र के बारे में झूठ बोला था. पुलिस ने पृथ्वीराज की बतायी जगह से क्षत-विक्षत शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दो साल पहले ही पृथ्वीराज बेंगलुरु आया था और 9 महीने पहले उसने ज्योति से अरेंज मैरिज की थी. पृथ्वीराज ने पुलिस को बताया कि शादी के समय ज्योति ने अपनी उम्र 28 साल बतायी थी पर बाद में पता चला कि उसकी उम्र 38 साल है. वह मुझसे 10 साल बड़ी थी. वह (पत्नी) हमेशा मेरे परिवार वालों को अपमानित करती थी, हमें असभ्य कहती थी और कभी भी सेक्स के लिए राजी नहीं होती थी. इसी कारण उसने बदला लेने के लिए अपने पत्नी की हत्या का प्लान बनाया. हत्या करने के लिए उसने सीतामढ़ी (बिहार) के अपने दोस्त समीर का साथ लिया. समीर पिछले महीने बेंगलुरु आया था.
कार में दिया वारदात को दिया था अंजाम
पृथ्वीराज अपने दोस्त की कैब किराये पर लेकर समीर और अपनी पत्नी के साथ उडुपी गया. वापसी के दौरान दोनों ने मिलकर कार में ज्योति का गला दबाकर हत्या को अंजाम दिया. अगले दिन पृथ्वीराज ने अपने पत्नी की मिसिंग कम्पलेंट दर्ज कराई. पृथ्वीराज ने पुलिस को बताया कि ज्योति अक्सर घर से बिना बताये निकल जाती थी और अपना फोन स्विच ऑफ कर देती थी. पुलिस ने जांच में पाया कि फ़ोन पहले चालू था पर दोबारा चेक किया तो ऑफ आ रहा था. जांच में आगे और ये पता चला कि दंपती 3 अगस्त को कार से उडुपी गए थे.
.
Tags: Karnataka, Wife murder