बचपन में राहुल गांधी को उनकी मां सोनिया ने साफ बताया कि तुम सुंदर नहीं बल्कि औसत हो. (twitter.com/bharatjodo)
नई दिल्ली. भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने बचपन में एक बार जब अपनी मां सोनिया गांधी से पूछा था कि क्या वह दिखने में सुंदर हैं और उनका सीधा जवाब था कि तुम ‘बिल्कुल औसत’ शख्स हो. अपने बचपन का यह किस्सा खुद राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक यूट्यूबर को दिए इंटरव्यू में सुनाया. भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी का इंटरव्यू करने वाले समदीश भाटिया ने राहुल गांधी को कहा था कि वे काफी सुंदर दिखते हैं.
इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि ‘जब मैं एक बच्चा था, तो मैं अपनी मां के पास गया और मैंने कहा मां, क्या मैं सुंदर दिखता हूं? मेरी मां ने मुझे देखा और कहा, ‘नहीं, तुम बिल्कुल औसत हो’. यह पूछे जाने पर कि क्या वह ऐसा बनाकर कह रहे हैं, राहुल गांधी ने कहा कि ‘मेरी मां ऐसी ही हैं. मेरी मां आपको तुरंत आपकी असली जगह दिखा देंगी. मेरे पिता भी ऐसे ही थे. मेरा पूरा परिवार ऐसा है. अगर आप कुछ कहते हैं, तो वे आपको आपकी ठीक जगह बता देंगे. जब मेरी मां ने कहा कि ‘तुम औसत हो’, तो ये बात मेरे दिमाग में अटक गई.
अपने जीवन और जीवन शैली के बारे में एक बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि वह अपने जूतों की खरीदारी करते हैं लेकिन कभी-कभी उनकी मां और बहन भी उन्हें जूते भेजती हैं. उन्होंने कहा कि ‘मेरे कुछ राजनेता मित्र भी मुझे जूते उपहार में देते हैं.’ यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा से कोई उन्हें जूते भेजता है, राहुल गांधी ने कहा कि ‘वे उन्हें मुझ पर फेंकते हैं.’ यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने उनको वापस फेंक दिया, राहुल गांधी ने कहा, ‘कभी नहीं, कभी नहीं.’
राहुल गांधी ने अपने इस साक्षात्कार के वीडियो के साथ ट्वीट किया, ‘ईश्वर के बारे में, भारत का विचार और भी बहुत कुछ, @UFbySamdishh के साथ भारत जोड़ो यात्रा पर एक अनफ़िल्टर्ड और स्पष्ट बातचीत.’ गौरतलब है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई. यह अब तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र राज्यों से होकर गुजरी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bharat Jodo Yatra, Rahul gandhi, Sonia Gandhi
आप भी स्वाद के लिए खाते हैं काली मिर्च, जान लें हेल्थ बेनिफिट्स भी, 5 बड़ी बीमारियों को दे सकती है मात
Padma Awards 2023: कुमार मंगलम बिड़ला, एसएम कृष्णा समेत कई हस्तियों को राष्ट्रपति ने दिए पद्म पुरस्कार, देखें PHOTOS
13 खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली टीम इंडिया, द्रविड़ और रोहित शर्मा की योजना, फैसले से चौंकाया