होम /न्यूज /राष्ट्र /कांग्रेस की उम्मीदों को झटका! भारत जोड़ो यात्रा के समापन में बुलाई गई थीं 23 पार्टियां, पहुंची सिर्फ...

कांग्रेस की उम्मीदों को झटका! भारत जोड़ो यात्रा के समापन में बुलाई गई थीं 23 पार्टियां, पहुंची सिर्फ...

समापन कार्यक्रम में 23 दलों को कांग्रेस ने आमंत्रित किया था लेकिन 8 दल ही शामिल हुए. (फोटो-twitter/@JKNC_)

समापन कार्यक्रम में 23 दलों को कांग्रेस ने आमंत्रित किया था लेकिन 8 दल ही शामिल हुए. (फोटो-twitter/@JKNC_)

Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के समापन कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Ma ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में विपक्षी एकता को लेकर कांग्रेस के हाथ लगी निराशा.
समापन कार्यक्रम में 23 दलों को कांग्रेस ने किया था आमंत्रित.
श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम केवल 8 दल ही शामिल हुए.

नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का समापन श्रीनगर में हो चुका है. भारत जोड़ो यात्रा के अंत में विपक्षी एकता को लेकर कांग्रेस की उम्मीदों को यहां झटका लगा है. कांग्रेस को यात्रा के समापन के दौरान विपक्षी नेताओं की लंबी कतार की उम्मीद थी. लेकिन सोमवार को पार्टी को निराशा हाथ लगी. पार्टी ने समापन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए करीब 23 दलों को आमंत्रित किया था, लेकिन केवल 8 दलों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने 23 राजनीतिक दलों के प्रमुखों को समापन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था. लेकिन केवल कुछ नेताओं ने श्रीनगर के कार्यक्रम में भाग लिया. कांग्रेस की उम्मीद थी कि जिन पार्टियों को आमंत्रित किया गया है, वे श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले समारोह में अपने प्रतिनिधियों को भेजेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

गायब रही बिहार की पार्टियां
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने पहले कहा था कि आप 30 तारीख को श्रीनगर में देखेंगे. यहां बैठक में भारत जोड़ो यात्रा समाप्त होने के बाद साल 2024 के चुनावों के संदर्भ में अगला कदम क्या उठाया जाना है उस पर चर्चा होगी. जयराम रमेश के इस बयान से इतर श्रीनगर में कुछ और ही देखने को मिला. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा से बिहार के दो राजनीतिक पार्टी का गायब रहना चर्चा का विषय बना रहा. बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (JDU) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) दोनों ही श्रीनगर नहीं पहुंचे. इसके नेता भी इस यात्रा में शामिल नहीं हुए थे. खास बात यह है कि JDU और RJD बिहार में महागठबंधन सरकार में कांग्रेस के साथ हैं.

पढ़ें- राहुल गांधी में दिखती है उम्मीद की किरण- महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला ने बांधा तारीफों का पुल

साथ चले लेकिन समापन में नहीं पहुंचे
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कई पार्टियों के नेता शामिल हुए थे. कांग्रेस को यात्रा के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे), जेएमएम (JMM) और डीएमके (DMK) का साथ मिला था. यात्रा के महाराष्ट्र में प्रवेश करने पर आदित्य ठाकरे (शिवसेना) और सुप्रिया सुले (NCP) राहुल के साथ चले थे. संजय राउत भी जम्मू में राहुल गांधी के साथ चले थे. लेकिन श्रीनगर में आयोजित समापन कार्यक्रम से ये लोग नदारद रहे.

यहां समापन कार्यक्रम में शामिल होने वालों में डीएमके के तिरुचि शिवा, सीपीआई के महासचिव डी राजा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, पीडीपी की महबूबा मुफ्ती, आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन और आईयूएमएल के के नवस कानी शामिल थे. झामुमो और वीसीके के प्रतिनिधि भी समापन कार्यक्रम मौजूद थे.

Tags: Bharat Jodo Yatra, Congress, Rahul gandhi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें