Bhuj Assembly Seat Result 2022: कच्छ जिले की भुज सीट बीजेपी की गढ़ रही है.
Bhuj Assembly Election Result 2022: भुज विधानसभा सीट से BJP के केशुभाई शिवदास पटेल (Keshubhai shivdas patel) 59814 वोटों से चुनाव जीत गए हैं. इस चुनाव में केशुभाई शिवदास पटेल (Keshubhai shivdas patel) को 96582 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस (Congress) के अर्जुन भाई भुडिया (Arjun Bhudia) को 36768 वोट मिले हैं. AIMIM के SAKIL MAHAMAD SAMA 31295 वोटों के साथ तीसरे नबंर पर रहे. कच्छ जिले की सभी 6 सीटों में पहले चरण में यानी 1 दिसंबर को मतदान हुआ था. भुज सामान्य सीट है. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं.
जीत की हैट्रिक लगा चुकी है बीजेपी
कच्छ की भुज सीट में बीजेपी का दबदबा रहा है. यहां से बीजेपी हैट्रिक लगा चुकी है. 2007 से लेकर 2017 तक बीजेपी न लगातार यहां से जीत दर्ज की. 1990 के बाद केवल 2002 में बीजेपी यहां से चुनाव हारी है. 2017 के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी आचार्य डॉ निमाबेन पटेल भावेश भाई (Nimaben Patel) ने यहां से कांग्रेस प्रत्याशी चाकी आदमभाई बूढाबाई को 14,022 वोटों से हराईं थी. तब बीजेपी को यहां से 50.35% वोट मिले थे. आचार्य नीमाबेन पटेल गुजरात की पहली महिला स्पीकर भी बनीं.
ओवैसी ने भी उतारा है अपना उम्मीदवार
भुज सीट में कुल 2,91,285 वोटर हैं. इस सीट में 1,47,617 पुरुष, 1,43,667 महिला और 1 अन्य वोटर है. भुज हिंदू बाहुल्य सीट है. यहां मुस्लिम मतदाताओं की भी अच्छी खासी संख्या है. यही वजह है कि AIMIM ने यहां से भी अपना उम्मीदवार उतारा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gujarat Assembly Election, Gujarat Assembly Elections, Gujarat Election, Gujarat Elections