किस वैक्सीन को मिलेगा इमरजेंसी अप्रूवल? आज आ सकता है बड़ा फैसला, 12 बजे होगी एक्सपर्ट्स की मीटिंग

आज 12 बजे होगी एक्सपर्ट्स पैनल की मीटिंग. (Pic- AP File)
Corona Vaccine Update: भारत में कोरोना वायरस वैक्सीन के इमरजेंसी उपयोग के लिए तीन कंपनियों ने आवेदन किया है. एक्सपर्ट्स इन कंपनियों के ट्रायल डेटा की आज समीक्षा करेंगे.
- News18Hindi
- Last Updated: December 9, 2020, 12:06 PM IST
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Corona Virus) पर लगाम लगाने के लिए तैयार हो रहीं वैक्सीन को लेकर आज बड़ा फैसला आ सकता है. भारत में वैक्सीन के इमरजेंसी यूज (Emergency Use) पर आज दोपहर बैठक होने जा रही है. देश में कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिहाज से यह बैठक काफी अहम है. खास बात है कि तीन वैक्सीन निर्माताओं ने भारत में आपातकालीन इस्तेमाल को लेकर आवेदन किए हैं. इनमें फाइजर (Pfizer), सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) और भारत बायोटेक (Bharat Biotech) का नाम शामिल है.
भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिलेगी या नहीं, इसको लेकर आज दोपहर 12 बजे सीडीएससीओ (central drugs standard control organization) की बैठक में फैसला होगा. सीडीएससीओ को पिछले कुछ दिनों के अंदर कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को लेकर तीन आवदेन मिले हैं. तीनों कंपनियों की तरफ से भारत मे कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल के अधिकार को लेकर सीडीएससीओ में आवेदन दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की योजना में तेजी; फ्रंटलाइन वर्कर्स, बुजुर्गों के अलावा शिक्षकों को भी मिल सकती है प्राथमिकता
एक्सपर्ट्स पैनल मामलों पर विचार करने के बाद ड्रग रेग्युलेटर से बात करेगी. खास बात है कि एक वैक्सीन को इमरजेंसी उपयोग की अनुमति तब ही दी जा सकती है, जब वह सुरक्षित और असरदार हो. हालांकि, आखिरी अप्रूवल सफल ट्रायल और पूरे डेटा की जांच के बाद ही दिया जाएगा. बीते हफ्ते फाइजर को आपातकालीन उपयोग के लिए अनुमति देने वाला ब्रिटेन पहला देश बना था. कहा जा रहा है कि यह वैक्सीन 95 फीसदी तक असरदार है.
पीएम मोदी ने जताई थी उम्मीद
बीती 4 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उम्मीद जताई थी कि कोरोना वैक्सीन कुछ ही हफ्तों में मिल सकती है. वहीं, शुक्रवार की रात को ही अमेरिकी कंपनी फाइजर ने वैक्सीन के आपातकाल उपयोग के लिए आवेदन दिया था. खास बात है कि सीरम ने भी अपनी वैक्सीन कोविशील्ड के लिए आवेदन दिया है, लेकिन ट्रायल डेटा के चलते यह वैज्ञानिकों की असहमति का सामना कर रही है.
भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिलेगी या नहीं, इसको लेकर आज दोपहर 12 बजे सीडीएससीओ (central drugs standard control organization) की बैठक में फैसला होगा. सीडीएससीओ को पिछले कुछ दिनों के अंदर कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को लेकर तीन आवदेन मिले हैं. तीनों कंपनियों की तरफ से भारत मे कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल के अधिकार को लेकर सीडीएससीओ में आवेदन दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की योजना में तेजी; फ्रंटलाइन वर्कर्स, बुजुर्गों के अलावा शिक्षकों को भी मिल सकती है प्राथमिकता
एक्सपर्ट्स पैनल मामलों पर विचार करने के बाद ड्रग रेग्युलेटर से बात करेगी. खास बात है कि एक वैक्सीन को इमरजेंसी उपयोग की अनुमति तब ही दी जा सकती है, जब वह सुरक्षित और असरदार हो. हालांकि, आखिरी अप्रूवल सफल ट्रायल और पूरे डेटा की जांच के बाद ही दिया जाएगा. बीते हफ्ते फाइजर को आपातकालीन उपयोग के लिए अनुमति देने वाला ब्रिटेन पहला देश बना था. कहा जा रहा है कि यह वैक्सीन 95 फीसदी तक असरदार है.
पीएम मोदी ने जताई थी उम्मीद
बीती 4 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उम्मीद जताई थी कि कोरोना वैक्सीन कुछ ही हफ्तों में मिल सकती है. वहीं, शुक्रवार की रात को ही अमेरिकी कंपनी फाइजर ने वैक्सीन के आपातकाल उपयोग के लिए आवेदन दिया था. खास बात है कि सीरम ने भी अपनी वैक्सीन कोविशील्ड के लिए आवेदन दिया है, लेकिन ट्रायल डेटा के चलते यह वैज्ञानिकों की असहमति का सामना कर रही है.