होम /न्यूज /राष्ट्र /Bihar Opinion Polls 2020: नीतीश कुमार का पलड़ा भारी, तेजस्‍वी भी पा सकते हैं 98 सीटें

Bihar Opinion Polls 2020: नीतीश कुमार का पलड़ा भारी, तेजस्‍वी भी पा सकते हैं 98 सीटें

बिहार चुनाव में जीत सकता है एनडीए.

बिहार चुनाव में जीत सकता है एनडीए.

Bihar Assembly Elections 2020: एबीपी-सीवोटर ओपिनियन पोल (Bihar Opinion Polls) सामने आए हैं. इनके मुताबिक बिहार चुनाव मे ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्‍ली. बिहार चुनाव (Bihar Elections 2020) की रणभूमि में सभी दल पूरे जोर-शोर से जीत पाने के लिए पूरी कोशिश में जुट गए हैं. एनडीए से लेकर आरजेडी और जेडीयू, सभी दल इस समय तेजी से अपने प्रचार अभियान में जुटे हैं. बड़ी संख्‍या में रैलियों के अलावा नेता घर-घर जाकर भी लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं. इस बार बिहार में किसकी सरकार बन रही है? यह सवाल सभी पूछ रहे हैं. इस बीच एबीपी-सीवोटर ओपिनियन पोल (Bihar Opinion Polls 2020) सामने आए हैं. इनके मुताबिक बिहार चुनाव में इस बार एनडीए की सरकार सत्‍ता में आ सकती है. वहीं तेजस्‍वी यादव दूसरे स्‍थान पर रह सकते हैं.

    एबीपी न्‍यूज में प्रकारित रिपोर्ट में बताया गया है कि बिहार चुनाव के एबीपी-सीवोटर ओपिनियन पोल के अनुसार एनडीए को अधिक सीटें मिलेंगी. नीतीश कुमार की अगुवाई वाला एनडीए सबसे आगे दिख रहा है. नीतीश+ को 135-159 सीट, लालू+ को 77-98 सीट और एलजेपी को 1-5 सीट मिल सकती हैं. वहीं अन्य के खाते में 4 से 8 सीटें जा सकती हैं. मतलब अगर बिहार की कुल 243 सीटों में वोट प्रतिशत की बात करें तो नीतीश+ को 43% वोट, लालू+ को 35 % वोट, चिराग पासवान की एलजेपी को 4% वोट और 18% वोट अन्य दलों को मिलने की संभावना है.

    " isDesktop="true" id="3308657" >

    सीमांचल का हाल
    बिहार के सीमांचल में कुल 24 सीटें हैं. एबीपी न्यूज़- सी वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक यहां नीतीश कुमार+ को 11-15 सीट, लालू+ के खाते में 8-11 सीट और अन्य के खाते में 1-1 सीट जा सकती है. मत प्रतिशत के हिसाब से देखें तो नीतीश+ को 28 %, लालू + को 46 % वोट, पासवान को 4 % वोट और अन्य को 22% वोट मिल सकते हैं.

    मिथिलांचल का हाल
    मिथिलांचल में 50 सीटें हैं. एबीपी न्यूज़-सी वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक नीतीश+ को यहां 27-31 सीट, लालू+ को 18-21 सीट, पासवान की पार्टी को 1-3 सीट मिल सकती हैं. वहीं एक सीट अन्य के खाते में जा सकती है. मत प्रतिशत के अनुसार नीतीश+ को यहां 41%, लालू+ को 38 %, पासवान को 4 % और अन्य को 17 % वोट शेयर जाने की संभावना है. सीटों की बात करें तो

    अंग प्रदेश का हाल
    बिहार चुनाव में अंग प्रदेश में नीतीश+ को 16-20 सीट, लालू+ को 6-10 सीट मिलने की संभावना है. वहीं पासवान की एलजेपी को शून्‍य से 2 सीट मिलने की ही संभावना दिखी है. एक सीट अन्य के खाते में भी जा सकती है. नीतीश+ को 47% वोट, लालू + को 29% वोट, पासवान को 4% वोट मिल सकते हैं. बाकी का 20% वोट अन्य के खाते में जा सकता है.

    मगध का हाल
    मगध क्षेत्र में कुल 69 सीट सीटें हैं. एबीपी न्यूज़-सीवोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक नीतीश+ 36-44 सीट, लालू+ 23-30 सीट, अन्य के खाते में 2 से 3 सीटें जा सकती हैं. आंकड़ों के अनुसार नीतीश+ को 44% वोट, लालू+ को 33% वोट, पासवान को 4% और अन्य को 19% वोट मिल सकते हैं. अन्‍य को 2 से 3 सीटें मिल सकती हैं.



    उत्‍तर बिहार का हाल
    उत्तर बिहार में कुल 73 सीटें हैं. एबीपी न्यूज़-सीवोटर ओपिनियन पोल के आंकड़ों की बात करें तो करें तो नीतीश+ को 45-49 सीट, लालू+ के खाते में 22-26 सीट, अन्य के खाते में 1-2 सीटें जा सकती हैं. चिराग पासवान की पार्टी शून्‍य पर ही नजर आ रही है. नीतीश+ को यहां 46% वोट, लालू+ को 32% वोट, पासवान को 3 % और अन्य के खाते में 19 % वोट मिल सकते हैं.

    Tags: Bihar Election 2020, Bihar election latest news, Bihar election opinion poll 2020

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें