नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को देश की नारी शक्ति को भाजपा के ‘‘साइलेंट वोटरों’’ का सबसे बड़ा समूह बताया और कहा कि उनकी गूंज चुनावी नतीजों (Election Results) में भी सुनाई देने लगी है. उन्होंने कहा कि भाजपा शासन काल में महिला केंद्रित योजनाओं के माध्यम से उनका सम्मान और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की वजह से ऐसा हुआ है. प्रधानमंत्री ने ये बातें बिहार विधानसभा चुनाव में राजग को मिली सफलता और विभिन्न राज्यों के उपचुनावों में भाजपा की जीत के अवसर पर पार्टी मुख्यालय में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में कही.
पीएम मोदी ने कहा ‘‘अब साइलेंट वोटरों की गूंज सुनाई देने लगी है. भाजपा के पास साइलेंट वोटरों का एक ऐसा वर्ग है जो उसे बार-बार वोट दे रहा है. निरंतर वोट दे रहा है. और ये साइलेंट वोटर्स हैं देश की माताएं, बहनें, महिलाएं और देश की नारी शक्ति’’ उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी इलाकों तक महिला मतदाता ही भाजपा का सबसे बड़ा साइलेंट वोटरों का समूह बन गया है. उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा इसलिए है, क्योंकि भाजपा के शासन में महिलाओं को सम्मान भी मिलता है और सुरक्षा भी मिलती है.’’
ये भी पढ़ें- बिहार नतीजे पर ओवैसी बोले: CAA-NRC पर चुप थे कांग्रेस-RJD, नतीजा सामने
महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने के हो रहे प्रयास
पीएम मोदी ने कहा कि बैंकों में खाता खोलने से लेकर ऋण लेने तक, गर्भावस्था के दौरान मुफ्त जांच से लेकर छह महीने के अवकाश तक, रसोई को धुएं से मुक्त करने से लेकर शौचालयों के निर्माण तक, एक रुपए में सेनेटरी पैड की सुविधा हो या हर घर बिजली पहुंचाना हो या फिर घर-घर जल के लिए नल अभियान, भाजपा ही है जो भारत की महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने के लिए उम्र के हर पड़ाव को देखते हुए विशेष प्रयास कर रही है.
मोदी ने कहा, ‘‘इसलिए भाजपा पर ये साइलेंट वोटर्स अपना स्नेह दिखाते हैं और अपना आशीर्वाद देते हैं.’’
भाजपा में गरीब, दलित, शोषित देखते हैं अपना भविष्य
पीएम मोदी ने कहा कि कभी हमारे पास सिर्फ दो सीटों होती थीं और हमारी पार्टी दो कमरों के दफ्तर से चलती थी लेकिन आज भाजपा भारत के हर कोने में है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा ही देश की एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी है जिसमें गरीब, दलित, पीड़ित, शोषित और वंचित अपना प्रतिनिधित्व देखते हैं और अपना भविष्य भी देखते हैं. उन्होंने कहा कि आज भाजपा ही देश की एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी है जो समाज के हर वर्ग की आवश्यकता और हर क्षेत्र की आवश्यकताओं को समझती है और उनके लिए काम कर रही है.
ये भी पढ़ें- Pfizer Vaccine: तो क्या सिर्फ अमीर देशों को ही मिल सकेगी कोरोना की ये वैक्सीन?
उन्होंने कहा, ‘‘आज भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो राष्ट्रीय आकांक्षाओं के साथ ही हर क्षेत्र के गौरव को भी उतने ही गर्व के साथ अपने साथ लेकर चलती है. इसलिए देश के नौजवानों को सबसे ज्यादा भरोसा किसी पर है तो भाजपा पर है.’’
उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण और उनकी गरिमा को सुनिश्चित करने के लिए भी देश की जनता को भाजपा पर ही भरोसा है.
जनता का भरोसा सबसे बड़ी पूंजी
जनता के भरोसे को अपने लिए सबसे बड़ी पूंजी बताते हुए मोदी ने कहा कि यही वजह है कि भाजपा को चुनाव दर चुनाव सफलता मिल रही है. उन्होंने कहा, ‘‘देश के लोग भाजपा को ही बार बार मौका दे रहे हैं और भाजपा पर ही सबसे ज्यादा विश्वास कर रहे है. भाजपा की इस सफलता के पीछे उसका सुशासन का मॉडल है. भाजपा सरकारों की पहचान ही सुशासन है.’’
कोरोना महामारी का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जनता कर्फ्यू से लेकर अभी तक जिस तरह देश ने इस महामारी का मुकाबला किया, चुनाव नतीजों ने उसे भी अपना समर्थन दिया है.
उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना काल में गरीब को राशन से लेकर रोजगार तक भारत में जो प्रयास हुए, यह उसका समर्थन है. कोरोना काल में बचाया गया एक-एक जीवन भारत की सफलता की कहानी है.’’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar Election 2020, Bihar election latest news, CM Nitish Kumar, NDA, Tejashwi Yadav
FIRST PUBLISHED : November 11, 2020, 08:14 IST