बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे (Bihar Election Result 2020) घोषित कर दिए गए हैं. एक बार फिर से बिहार में NDA की सरकार बनने जा रही. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सूबे के मुख्यमंत्री होंगे. NDA को कुल 125 सीटों पर जीत मिली है, जबकि महागठबंधन के खाते में 110 सीटें आई है. इस बार बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के बावजूद ताबड़तोड़ रैलियां हुईं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी रैलियां की. उधर महागठबंधन के लिए राहुल गांधी भी जनता के बीच वोट मांगने पहुंचे थे. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की रैलियों में जमकर हंगामा भी हुआ था. नीतीश की रैली में पत्थर फेंके गए, जबकि तेजस्वी की तरफ चप्पल उछाला गया. आईए एक नजर डालते हैं उन सीटों के नतीजों पर जहां रैली में नीतीश और तेजस्वी पर हमले किए गए थे?
अक्टूबर के चौथे हफ्ते में नीतीश कुमार रैली करने के लिए अतरी के टेटुआ पहुंचे थे. यहां से जेडीयू प्रत्याशी मनोरमा देवी चुनावी मैदान में थीं. सभा के दौरान ही एक युवक ने नीतीश के मंच की तरफ पत्थर फेंका. हालांकि पत्थर मंच से पहले ही गिर गया. बाद में पत्थर फेंकने वाले युवक को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. लेकिन मनोरमा देवी के कहने पर पुलिस ने आरोपी युवक को छोड़ दिया. यहां के नतीजों में भी लोगों का गुस्सा दिखा. मनोरमा देवी चुनाव हार गईं. राष्ट्रीय जनता दल के अजय यादव ने मनोरमा देवी को करीब 8 हज़ार वोटों से हरा दिया. उन्हें करीब 32 परसेंट वोट मिले.
नीतीश पर पत्थर फेंकने के एक दिन बाद ही औरंगाबाद में लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव पर भी चप्पल उछाला गया. भीड़ में से किसी शख्स ने बद्तमीजी कर दी. जिस दौरान तेजस्वी मंच पर जाकर बैठे और अपने कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे उसी दौरान किसी ने उनकी तरफ चप्पल उछाल दी. ये चप्पल तेजस्वी को आकर लगी. जिसके बाद सभा में हंगामा मच गया. तेजस्वी पर चप्पल फेंकने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया था, लेकिन अच्छी बात ये रही कि यहां भीड़ के गुस्से के बाद भी महागठबंधन के उम्मीदवार को जीत मिल गई. औरंगाबाद से कांग्रेस के आनंद शंकर सिंह ने बीजेपी के रामधार सिंह को करीब ढाई हज़ार वोटों से हरा दिया. दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटें की टक्कर हुई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 11, 2020, 11:45 IST