सांकेतिक तस्वीर
बिहार में निजाम बदलते ही सरकार ने बालू माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जिसमें पटना पुलिस ने दियारा इलाके में छापेमारी कर तकरीबन पांच सौ गाड़ियां जब्त की हैं और बालू माफियाओं को गिरफ्तार करने के लिये एसआईटी की टीम बनायी गयी है. लेकिन इस बीच बिहटा के दियारा इलाके में जब्त की गई तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा पोकलेन मशीनें गायब हो गयी हैं. हालांकि पुलिस यह दावा कर रही है कि गायब सभी मशीनों को उसने बरामद कर लिया है.
पटना से आरा तक बालू माफियाओं के खिलाफ गंगा के किनारे पुलिस की छापेमारी में अब तक कार्रवाई के दौरान 59 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अवैध रूप से बालू की ढ़ुलाई में लगे 500 ट्रक और बालू निकालने वाली मशीनरी जब्त की है. बालू माफियाओं के खिलाफ पुलिस की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है. लेकिन जब्त की गई मशीनरी में से दो दर्जन से ज्यादा पोकलेन मशीनें बिहटा के दियारा इलाके से गायब हो गई हैं. पुलिस यह मान रही है कि मशीनें वहां से गायब हुई थीं लेकिन उसे फिर से बरामद कर लिया गया है.
पुलिस के मुताबिक यह मशीनें बालू माफियाओं से जुड़े हुए लोगों ने ही इधर से उधर किया है. उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. चौंकाने वाली बात यह है कि जब्त की गई मशीनों को पुलिस के पहरे में मोटे सिक्कड़ में बांधकर वहां रखा गया था. बावजूद इसके बालू माफियाओं का राज ऐसा है कि उसको पुलिस की नजर से गायब करने में वक्त नहीं लगा.
ये भी पढ़ें-
बिहार में बालू माफियाओं के खिलाफ कसेगा शिकंजा
खनन माफिया ने अपनाया नया हथकंडा, डाक पार्सल लिखे ट्रक से कर रहे बालू की तस्करी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
IPL 2023 में चमके तो पटरी पर लौट सकता है करियर, चूके तो खेल खत्म! एक धाकड़ कप्तान भी शामिल
फिल्मों की जान हैं साउथ सिनेमा के 10 कॉमेडियन, इनका होना ही हंसी की गारंटी, 1 एक्टर तो हीरो से ज्यादा लेता है फीस
जब पड़ोसियों के लिए 'सिरदर्द' बने एक्टर, तंग आकर कर लिया पुलिस का रुख, लिस्ट में 7 बड़े नाम शामिल