होम /न्यूज /राष्ट्र /Bilkis Bano Case: बिलकिस बानो मामले में दोषियों की बढ़ेगी मुश्किलें? सुनवाई के लिए नई बेंच बनाने के लिए SC राजी

Bilkis Bano Case: बिलकिस बानो मामले में दोषियों की बढ़ेगी मुश्किलें? सुनवाई के लिए नई बेंच बनाने के लिए SC राजी

गैंगरेप मामले में दोषियों को राहत देने के खिलाफ बिलकिस बानो की याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट राजी हो गया है. (फोटो ANI और PTI)

गैंगरेप मामले में दोषियों को राहत देने के खिलाफ बिलकिस बानो की याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट राजी हो गया है. (फोटो ANI और PTI)

Bilkis Bano Case: बिलकिस बानो (Bilkis Bano Case) मामले में दोषियों की समय से पूर्व रिहाई के खिलाफ दर्ज याचिकाओं पर सुनव ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

दोषियों को राहत देने के खिलाफ बिलकिस बानो की याचिका पर सुनवाई के लिए SC राजी.
बिलकिस के साथ गैंगरेप के मामले में सभी 11 दोषियों को समय से पूर्व रिहा किया गया था.
इससे पहले नई बेंच बनाने की बार-बार अपील करने पर भड़क गए थे मुख्य न्यायाधीश.

नई दिल्ली. बिलकिस बानो (Bilkis Bano Case) मामले में रिहा चल रहे दोषियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दरअसल गैंगरेप मामले में दोषियों को राहत देने के खिलाफ बिलकिस बानो की याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) राजी हो गया है. मालूम हो कि साल 2002 में बिलकिस बानो के साथ गैंगरेप के मामले में सभी 11 दोषियों को समय से पूर्व रिहा कर दिया गया था.

जानकारी के अनुसार बिलकिस बानो ने सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की है. इस पर मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने भरोसा दिया कि दो जजों की बेंच में सुनवाई की तारीख तय करेंगे. साथ ही मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस जेबी पारदीवाला की पीठ ने याचिकाओं पर सुनवाई के लिए नई पीठ के गठन का बिलकिस बानो और उनकी वकील शोभा गुप्ता को आश्वासन दिया है. वहीं बिलकिस बानो की वकील शोभा गुप्ता ने मामले पर जल्द सुनवाई करने की गुहार लगाई है.

पढ़ें- क्या देश में बदलेगा सजा-ए-मौत का तरीका? सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से चर्चा शुरू करने के लिए कहा

मालूम हो कि 2002 के गोधरा कांड के दौरान बिलकिस बानो से रेप और उसके परिवार के लोगों की हत्या के दोषियों को पिछले साल 15 अगस्त को समय से पहले रिहा कर दिया गया था. दोषियों को उम्रकैद की सजा हुई थी लेकिन पिछले साल गुजरात सरकार ने सजा माफी की नीति के तहत इन्हें रिहा कर दिया था. रिहा किए गए लोगों में से कुछ 15 साल तो कुछ 18 साल की जेल काट चुके हैं.

Tags: Supreme Court, Supreme court of india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें