लंदन. एक वक्त दुनिया के सबसे अमीर शख्स रहे बिल गेट्स (Bill Gates) ने फिर अपनी एक विवादास्पद मुलाकात के लिए गलती मानी है. यह मुलाकात जेफरी एप्सटिन (Jeffrey Epstein) नामक व्यक्ति से हुई थी. ये एप्सटिन वही है, जो अपने समय में यौन कारोबार के लिए बच्चों की खरीद-फरोख्त (Child Trafficking for sex) के लिए दुनिया में कुख्यात रहा. एप्सटिन को अमेरिका की सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी के दौरान अगस्त 2019 में उसने मैनहटन की जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
बीबीसी को दिए साक्षात्कार में बिल गेट्स ने कहा, ‘हां मुझसे गलती हुई. जेफरी एप्सटिन के साथ मेरी मुलाकात का मतलब ये निकला कि जैसे मैंने उसके बुरे कामों पर पर्दा डालने की कोशिश की है. या उन कामों को नजरंदाज किया. इसीलिए यह मेरी गलती थी.’ गौरतलब है कि इसी मार्च के महीने में बिल गेट्स की तलाकशुदा पत्नी मिलिंडा (Melinda Gates) ने भी इस बाबत एक खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि वे खुद एक बार बिल के साथ एप्सटिन से मिलने गई थीं. उन्होंने उस अनुभव को किसी ‘डरावना सपने’ की तरह बताया था. गौर करने लायक यह भी है कि बीते साल बिल गेट्स (Bill Gates) ने खुद एप्सटिन के साथ मेल-मुलाकात को स्वीकार किया था. इसके लिए उन्होंने तब पछतावा भी जताया था. मगर ये भी जोड़ा था कि वे अपने लोक-कल्याणकारी फाउंडेशन (Bill and Melinda Gates Foundation) के लिए पैसे जुटाने की गरज से एप्सटिन से मिले थे. ध्यान दिला दें कि इसी तरह के विवादों और बिल के विवाहेत्तर संबंधों से नाराज मिलिंडा ने बीते साल अपना 27 साल पुराना वैवाहिक रिश्ता तोड़ लिया था.
इस साक्षात्कार के दौरान बिल गेट्स ने दुनिया के मौजूदा सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के बारे में भी बात की. खास तौर पर एलन द्वारा ट्विटर को खरीदे जाने पर उन्होंने टिप्पणी की. बिल गेट्स का कहना था, ‘एलन के हाथ में आने के बाद हो सकता है, ट्विटर खराब हो जाए. या ये भी संभव है कि बहुत अच्छा हो जाए. मैं इस बारे में कुछ वक्त इंतजार करना पसंद करूंगा.’ बताते चलें कि एलन मस्क ने हाल ही बिल गेट्स पर आरोप लगाया कि वे उनकी कंपनी (Tesla) को कमतर आंक रहे हैं. यह आरोप लगाते हुए उन्होंने बिल के खिलाफ ट्विटर पर अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया था. इस पर साक्षात्कार के दौरान अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बिल गेट्स ने सिर्फ इतना कहा, ‘एलन मेरे साथ अच्छी तरह पेश आएं, ये जरूरी नहीं है.’ फिर इस सवाल पर कि क्या वे इलेक्ट्रिक कारों के क्षेत्र में अग्रणी एलन मस्क की कंपनी ‘टेस्ला’ पर कारोबारी दांव खेलेंगे? तो उन्होंने कहा, ‘ऐसे किसी काम का जलवायु-परिवर्तन से कोई लेना-देना नहीं. मेरे पास इस क्षेत्र में योगदान के लिए और भी तरीके हैं.’ बता दें कि गेट्स फाउंडेशन जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में भी काम करता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bill Gates, Elon Musk, Hindi news